Thetimesofcapital/11/02/2022/ रतलाम ऊषा ठाकुर का रतलाम दौरा, Ratlam, Usha Thakur visits Ratlam
रतलाम ऊषा ठाकुर का @रतलाम दौरा
ने पूर्व गृह मंत्री से की सौजन्य भेंट
मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर अल्प प्रवास पर रतलाम आई।
मंत्री सुश्री #ऊषा #ठाकुर के @रतलाम #प्रवास के दौरान यह अटकलें लगाये जा रही है क्या माजरा है क्या अचानक मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर के #रतलाम दौरे को लेकर बाते होने लगी।
मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर के @रतलाम दौरे के दौरान पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी से सौजन्य भेंट की।
पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी से की चर्चा
इस मौके पर वे पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर भी सौजन्य भेंट करने पहुंची। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा हिम्मत जी जितने अच्छे राजनेता है उतने ही अच्छे मार्गदर्शक भी है। जिनका सान्निध्य मुझे और संगठन को मिल रहा है।
इस दौरान सुश्री ठाकुर ने श्रीमती पुखराज कोठारी से भी पारिवारिक चर्चा की। ज्ञातव्य है कि सुश्री ठाकुर पूर्व मंत्री श्री कोठारी की प्रबल समर्थक हैं।
इससे पूर्व भी सुश्री उषा ठाकुर का रतलाम दौरा हो चूका है। उनके इस प्रकार अचानक दौरे से चर्चा का महोल निर्मित हो गया।
यह भी पढ़ें :–रतलाम दैहिक शोषण अपहरण की घटनाएं बढी
यह भी पढ़ें :–पुलिसकर्मी सहित पांच घायल: मानसिक बिमार ने लोहे की राड से किया हमला
Read also :– NFL Memorable Awards Show: Man of the Year and Most Valuable Player