Thetimesofcapital/11/02/2022/ पुलिसकर्मी सहित पांच घायल, मानसिक बिमार ने लोगो को किया घायल
रतलामर मानसिक रुप से बिमार ने लोगो को किया घायल मचाया उत्पात राह चलते लोगों और दुकानदारों पर किया हमला, पुलिसकर्मी सहित पांच घायल
रतलामर मानसिक रुप से बिमार ने लोगो को घायल कर दिया मानसिक बिमार द्वारा मचाये गये उत्पात से राह चलते लोगों और दुकानदारों पर किया हमला, जिसमेें पुलिसकर्मी सहित पांच अन्य लोग घायल हो गये।
शुक्रवार सुबह रतलाम के लोकेंद्र भवन रोड पर उस समय अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब मानसिक रुप से कमजोर एक व्यक्ति ने अचानक हंगामा शुरू कर उत्पात मचाते हुए राहगीरों और दुकानदारों पर लोहे की राड से हमला करना शुरु कर दिया । हमले में एक पुलिसकर्मी सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मानसिक रुप से कमजोर उक्त व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह स्टेशन रोड थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित लोकेन्द्र भवन रोड पर अचानक सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति पर लोहे की राड से हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने एक बाइक चालक पर भी हमला किया।
इससे भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग इधर.उधर बचने के लिए भागने लगे। इसी बीच वह एक फल की दुकान पर पहुंचा व दुकानदार को भी राड मार दी। दुकानदार के हाथ में भीचोट आई।
कुछ लोगों ने उसे हमला करने से रोकने का प्रयास कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह इधर.उधर भागने लगा।
लोग उसके पीछे भागने लगे तो वह थाना परिसर पहुंचा। वहां पर खड़े पुलिसकर्मी सीएसपी के वाहन चालक योगेंद्र के हाथ पर भी लोहे की राड से हमला किया। इससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई ।
पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा तब जाकर उसका उत्पात खत्म हुआ।
हमले में पुलिसकर्मी 39 वर्षीय योगेंद्र कारपेंटर, दिलीप नगर निवासी 50 वर्षीय बाबूलाल लखाराए 33 वर्षीय कमलेश निवासी पीएनटी कॉलोनी, 45 वर्षीय अमित सोनी निवासी शांति नगर व 36 वर्षीय फल दुकानदार मोहम्मद जाकिर निवासी सदगुडरी मार्ग सायर चबूतरा को चोटे आई है ।
पांचों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।