Thetimesofcapital/11/02/2022/ रतलाम दैहिक शोषण अपहरण की घटनाएं बढी, शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती के साथ बलात्कार एवं तीन बालिकाओं का अपहरण की घटना
रतलाम जिले में नाबालिग बालिकाओं के दैहिक शोषण और अपहरण की घटनाएं बढती ही जा रही है। इसी प्रकार गुरुवार को जिले में जहां एक ओर एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।
जिले के अलग अलग स्थानों से तीन बालिकाओं के अपहरण की घटनाएं भी सामने आई। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।
रतलाम दैहिक शोषण अपहरण: पुलिस सूत्रों के अनुसार पीएण्डटी कालोनी निवासी 19 वर्षीय युवती ने महिला थाने पर पंहुचकर बताया कि उसके पडोस में किराये से कमरा लेकर रहने वाले आरोपी राहूल पाटीदार 25 निवासी खारवांखुर्द तहसील ताल से उसकी दोस्ती थी। कुछ समय पूर्व जब युवती नाबालिग थी, उस समय राहूल ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया।
रतलाम दैहिक शोषण अपहरण: जब युवती ने राहूल पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। राहूल के इंकार के बाद युवती को समझ में आया कि राहूल ने उसे शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया है।
#रतलाम #दैहिक #शोषण #अपहरण: पिडिता युवती की रिपोर्ट पर महिला पुलिस ने आरोपी राहूल के खिलाफ बलात्कार और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रतलाम जिले में गुरुवार को तीन अलग अलग स्थानों पर नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसला कर भगा ले जाने की घटनाएं सामने आई है।
रतलाम के ताल थाना क्षेत्र के ग्राम लसुडिया खेडी निवासी कचरुलाल की नाबालिग बेटी को गांव का ही लाला उर्फ रामलाल बहला फुसला कर भगा कर ले गया।
रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थानान्तर्गत ग्राम बीडपाडा निवासी दिनेश पिता अमरा भाभर की नाबालिग बेटी को गांव का ही दिनेश पिता बालू भूरिया भगा कर ले गया।
@रतलाम #दैहिक #शोषण #अपहरण: रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बल्याबीड निवासी रमेश पिता रामचन्द्र निनामा की नाबालिग पुत्री को दिनेश पिता कानजी डिण्डोर निवासी जूनापानी थाना शिवगढ बहला फुसला कर भगा कर ले गया।
मामले की पुलिस कर रही जॉच
पुलिस ने उक्त तीनों मामलों में संदेही आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी खोजबीन प्रारंभ कर दी है।