
Peero Ke Peer Ramdev Peer पीरों के पीर रामदेव पीर सबके प्रिय बाबा रामदेवजी का जन्मोत्सव
भारत के कोने कोने से बाबा रामदेवरा पहूच कर बाबा के दर्शन करते है भक्त
भारत में आज के दिन बाबा की दूज बाबा रामदेवजी का जन्मोत्सव बडी ही धूम धाम से मनाया जाता है आज ही के दिन मेलो का आयोजन भी होता है।
भक्त बडी दूर दूर से दर्शन करने के लिये आते है भगवान बाबा रामदेवजी को पीरों का पीर भी कहा जाता है
बाबा रामदेवजी के जन्मउत्सव को लेकर शहर में भारी भरकम तैयारीया की गई है। मेले का आयोजन भी होता है। क्या है रतलाम शहर में बाब के जन्मउत्सव को लेकर तैयारी पढे आगे खबर।
रतलाम भादवा बीज के अवसर पर मेवाड़ा भांबी सूत्रकार समाज द्वारा बाबा रामदेवजी का जन्मोत्सव कार्यक्रम 29 अगस्त को बाबा रामदेवजी का मंदिर गौशाला रोड पर बड़ी धूमधाम से मना रहा है।
समाज सचिव श्री हरिराम परासिया ने बताया कि 29 अगस्त को प्रातः 8-30 बजे बाबा रामदेवजी की आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआा जीसमें बढी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
#Peero #Ke #Peer #Ramdev #Peer
मंदिर के शिखर पर निशान चढ़ाया ।
9-30 बजे बाबा रामदेवजी का भव्य चल समारोह निकाला।
चल समारोह बाबा रामदेवजी के मंदिर से प्रारंभ होकर गौशाला रोड, तोपखाना, हरदेव लाला की पीपली, रानीजी का मंदिर, चांदनी चौक से बाजना बस स्टैंड होते हुए पुनः रामदेवजी के मंदिर पर समाप्त हुआ।
रात्रि 7-30 बजे महाआरती का आयोजन है
रात्रि 9-30 बजे बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव की कथा का वाचन पंडित श्री शांतिलाल योगी द्वारा किया जावेगा।