Thetimesofcapital/21/03/2022/ प्रधानमंत्री आवास 2022 किसे मिल रहे
28 मार्च को रतलाम जिले के 6476 हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश
28 मार्च को रतलाम जिले के 6476 हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश
अपना स्वयं का घर हर एक का सपना होता है उस सपने के साकार होने ने मात्र कुछ समय शेष है जब रतलाम जिले के 6476 आवासहिनों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्रदान किया जावेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आगामी 28 मार्च को रतलाम जिले के 6476 हितग्राही अपना गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास 2022 किसे मिल रहे?
कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे से आरंभ होगा।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण जिले में सभी कार्यक्रम स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
यह कायक्रम दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा।
हितग्राहियों को कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना मोबाइल के माध्यम से SMS तथा अन्य माध्यमों से दी जाएगी।