बस मालिक ने इच्छा मृत्यु की रखी मांग l

0 0
Read Time:4 Minute, 39 Second

बैंक की किस्त नहीं चुका पाने वाहन नहीं चलने की स्थिति में रखी इच्छा मृत्यु की रखी मांग

( Thetimesofcapital ) 15 Jun 2021 ( Ratlam ) सरकार से बस आपरेटर द्वारा इच्छा मृत्यु की मांग रखी है सरकार से बस आपरेटर ने आज 12 बजकर 40 मिनट पर कलेक्टर आफिस पहूचकर अपनी पीडा का बखान करते हुए कहा की हम लोगो की बसे एक वर्श से अधिक समय से खडी है। उनकी समय पर बैंक ऋण अदायगी नहीं हो पा रहीं है टेक्स नहीं भर पा रहे है। इस बात से बस आपरेटर काफी परेशान हो चूके है। इससे म.प्र. सहित अन्य जिले के बस आपरेटर भी परेषान है।

टेैक्स, बीमा, बैंक ऋण माफ करने को दिया ज्ञापन
हमें आगे कुछ नहीं समझ आ रहा है, गम्भीर मानसिक तनाव का कर रहे सामना
बस आपरेटरों की द टाईम्स आॅफ केपीटल से हुइ चर्चा अनुसार

टेैक्स, बीमा,ऋण माफ नहीं किया तो भारत देश में अब बस आपरेटर मोटर मालिको की मृत्यु का शाप भारत सरकार के उपर होगा यह बात बस आपरेटर द्वारा कही।। हमारे बीवी बच्चों का जो हश्र होगा उसके लिये भी आप ही जिम्मेदार होंगे। 

सवाल उत्पन्न होता है कि बस आपरेटर क्या करें ?
हम किस्त का पैसा कहा से लाये अनुमानित 47378/- प्रतिमाह ?
टैक्स कहा से भरें 10000/- प्रतिमाह ?
ड्रायवर कण्डेक्टर का पैसा कहा से दे 15000/- ?
बीमा किस्त कहा से भरें 8000/- प्रतिमाह ?
घर परिवार को कैसे पाले 20000/- प्रतिमाह ?
इस मान से 1,00,000/- रू लगभग खर्च होता है मोटर मालिक का
इतने खर्च के अलावा ओर भी कई खर्च है जो बस आपरेटर द्वारा प्रदर्शित नहीं किये गये।
इससे कई परिवारों का गुजर बसर होता है
जैसे बस ड्रायवर, कण्डेक्टर, मोटर मालिक, ऐजेंट, वाहन सुधारने वाले, ऐसे कई परिवार पलते है जो आर्थिक स्थिति से जुझ रहे है।
इसके पूर्व भी बस आपरेटर ट्वीटर व ईमेल के माध्यम से म.प्र. शासन मुख्यमंत्री को व प्रधान मंत्री को सुचित कर चुके है किन्तु उनका किसी प्रकार का आज तक जवाब प्राप्त नहीं हुआ
बस आपरेटर का कहना है कि दूसरा कोई आधार नहीं बजाय इसके की हम अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेवे।
माननीय आप हमारा टैक्स, बीमा, बैंक ऋण, परमिट का पैसा, माफ नहीं करते है तो हम अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे बाद उसके हमारे परिवार के पालन पोषण की समस्त जवाबदारी भी आप सरकार की होगी।
एक सप्ताह में हमारा निराकरण करने की दी चेतावनी
एक सप्ताह में हमारा निराकरण कर हमारे बीमा, बस किस्त, ऋण, टैक्स माफ किये जावे अन्यथा समस्त जवाबदारी आप सरकार स्थानीय सरकार आदी की होगी

रतलाम म.प्र.
बस आपरेटरों की 5 सुत्रीय मांगे
01ः- (कोरोना काल समय की )बसों की बैंक किस्त को माफ किया जावे,
02:- बसों का स्पेयर टेक्स 01 वर्ष तक का माफ किया जावे ,
03:- ड्रायवर कण्डेक्टर क्लीनर को आर्थीक मदद दी जावे,
04:- बीमा आगे बढाया जावे को लेकर
05:- बसों का सरेण्डर करने की अवधी 02 माह से बढाकर 01 वर्ष की जावे हेतु ज्ञापन

  • इन के नाम पर दिया ज्ञापन

महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार
2 माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार
3 माननीय परिवहन मंत्री महोदय भारत सरकार
4 माननीय मुख्यमंत्री महेादय मध्यप्रदेश शासन भोपाल
5 माननीय परिवहन मंत्री महेादय मध्यप्रदेश शासन भोपाल
6 माननीय सांसद महोदय
संसदीय क्षेत्र रतलाम
7 माननीय विधायक महोदय

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment