Younger brother stabbed with knife for eating chicken
Younger brother stabbed with knife for eating chicken: चिकन खाने को लेकर छोटे भाई को घोपा चाकू
रतलाम शहर के पाॅश एरिये से लगी एक काॅलोनी में छोटी सी बात को लेकर हुवे हमले में एक घायल हो गयी।
घटना बीती रात की है जहा रतलाम के प्रताप नगर इलाके में बडे भाई ने अपने छोटे भाई को चिकन खाने से रोकने को लेकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया बात मात्र इतनी थी कि छोटा भाई अपने बडे भाई द्वारा खरीद कर लाया गया चिकन खाना चाहता था यही बात बडे भाई को पसंद नहीं आई ओर छोटे भाई को चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
Younger brother stabbed with knife for eating chicken: चिकन खाने को लेकर छोटे भाई को घोपा चाकू
स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
प्रताप नगर निवासी सूरज पिता बगदीराम राठौड 32 साल बीती रात अपने खाने के लिय चिकन लेकर आया था। सूरज व उसकी माॅ जब चिकन खा रहे थे उसी वक्त उसका छोटा भाई रोहित वहा पहुचा और उसने भी खाने के लिए चिकन मांगा इस बात पर सूरज ने छोटे भाई को चिकन देने से मना कर दिया दोनो ही भाई शराब पिये हुवे बताये गये है।
Younger brother stabbed with knife for eating chicken: चिकन खाने को लेकर छोटे भाई को घोपा चाकू
बस क्या था मना किये जाने से विवाद हुए बडे भाई ने छोटे भाई रोहित पर जानलेवा हमला कर दिया हमला किये जाने से रोहित के बाई और पेटे में चाकू लगा जिससे रोहित को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।
रोहित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अरोपी सूरज के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी सूरज को गिरफतार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
#YoungerBrotherStabbed with knife for eating chicken: चिकन खाने को लेकर छोटे भाई को घोपा चाकू
Average Rating