Read Time:1 Minute, 9 Second
Xi Jinping re-elected for the 3 time
Xi Jinping re-elected for the 3 time
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरी बार चुने गए
बीजिंग चीन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरी बार चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिये चुने गये है। यह दर्शाता है कि चीन में शी जिनपिंग को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। चुनाव वृद्धि का दर्शाता है और उभरती वैश्विक शक्ति को दर्शाता है।
शी जिनपिंग को शुक्रवार को तीसरी बार चीनी राष्ट्रपति पद के लिये चुना गया। इससे प्रतित होता है वह शक्तिशाली नेता के रूप में उभर कर सामने आये है।
कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख शी का कार्यकाल 5 साल है जीस पर नियुक्ति गई है। शी 65 साल के है। काफी विरोध के बावजूद शी का तीसरी बार राष्ट्रपति बनना एक चमत्कार है।
Average Rating