Would you like to travel to the Moon and Mars by train?

Would you like to travel to the Moon and Mars by train? ट्रेन चांद व मंगल पर जावेगी जाना चाहेंगे।
The train would like to go to the moon and Mars. मंगल व चांद की यात्रा ट्रेन से क्या आप यात्रा करेंगे।
मंगल व चांद की यात्रा का सपना किसी ने नही देखा होगा किन्तु यहॉ पर आप जानकारी लेकर चांद व मंगल की यात्रा करने के लिये तैयार हो जावे
क्या है योजना?
जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी और काजिमा कंस्ट्रक्शन के रिचर्सस चंद्रमा और मंगल ग्रह पर आर्टिफिशियल अंतरिक्ष वातावरण तैयार कर रहा है जीसकी मदद से इंसान वहां आसानी से रह सकता है।
जापान तकनीक के मामले में हम सबसे आगे है जापान हमेशा कुछ नया करने की तैयारी में रहता है। अब जापान नई तकनीक से चंाद व मंगल के सैर कराने का समना दिखा रहा है।यह सब बुलेट टेªन के जरीये होगा।
Would you like to travel to the Moon and Mars by train? watch video
इस बात से दुनिया को चोंका दिया है कि वह ट्रेन के जरीये चांद व मंगल ग्रह पर पहूचायेगा यात्रा करायेगा। वह भी बूलेट ट्रेन के जरीये। जीसका एक ब्लुप्रिंट भी तैयार किया है।
कंपनी ने किया वीडियों शेयर जीसे देखने के बाद सब यही कहेंगे वाह क्या बात है ऐसा कभी नही सोचा था हमने
यह कम्पनी कर रही प्रोजेक्ट पर कार्य
जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी और काजिमा कंस्ट्रक्शन के रिसर्चस कर रहे कार्य काफी समय लगेगा इस प्रोजेक्ट पर और इस कार्य को पूरा होने पर लगभग 2050 का समय लगेगा।
बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया था कि क्योटो यूनिवर्सिटी के एसआईसी हूमन स्पेसोलॉजी सेंटर के निदेशक योसुके यामाशिकी अन्य देशों के अंतरिक्ष विकास योजना इस प्रकार की नही है।
#Would #you #like #to #travel #to #the #Moon #and #Mars #by #train? watch video
एक ग्रह से दूसरे ग्रह पर जाने के लिए नासा और इसरों भी कार्य कर रहे है।
और भविष्य में इंसान भी अंतरिक्ष में जाने के लिए सक्षम होंगे।
कहॉ से कैसे करेंगे यात्रा?, कहॉ से मिलेगी ट्रेन चांद मंगल पर जाने हेतू?
पृथ्वी से चांद व उसके बाद मंगल की यात्रा बुलेट ट्रेन से स्पेस सूट के साथ यात्रा का आनन्द