Read Time:1 Minute, 59 Second
World Tribal Day 2022 विश्व आदिवासी दिवस ढोल नगाड़े डीजे की थाप पर थिरकते कदम ताल देखें वीडियो
India| Ratlam desk | आज विश्व आदिवासी दिवस है जिसे विश्व स्तर पर मनाया जाता है विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज जन अपनी परंपरागत वेशभूषा में तैयार होकर अपने गांव से अपने मजरों से टापरोअपने निकलकर शहर की ओर एकत्रित हुए
आदिवासी अपने परंपरागत गांव का फोटो एवं जंगल से निकलकर शहर की ओर सुबह से ही आने शुरू हो गए थे और एक बड़ी रैली के रूप में शहर में एकत्रित होकर शहर भर में रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज जन नाचते गाते धूम मचाते ढोल की थाप पर थिरकते कदम के साथ ताल कदमी करते नजर आए.
विश्व आदिवासी दिवस ढोल नगाड़े डीजे की थाप पर थिरकते कदम ताल देखें वीडियो
आदिवासी जन अपने परम्परागत तीर कमाना भाला फरसे के साथ नाचते गाते डिजे की धून मे मौज मस्ती करते कुर्राटीयों की आवाज से शहर गुंजाते नजर आ रहे थे।
Average Rating