Thetimesofcapital/03/02/2022/ विश्व कैंसर दिवस, इस बार की थीम Clode The Care Gap
विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी2022 को मनाया जाएगा (This year’s theme is Close The Care Gap)
विश्व कैंसर दिवस जिले में दिनांक 4 फरवरी को कैंसर दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय रतलाम में किया जाएगा। इस वर्ष कैंसर दिवस की थीम Clode The Care Gap निर्धारित की गई है ।
विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 15 में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डायविटीज, कैंसर, उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक से संबंधित मरीजों की जॉच एवं उपचार किया जाएगा ।
विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) साथ ही रतलाम जिले के हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों पर जॉंच उपचार एवं जागरूकता संबधी कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों द्वारा उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।
विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) कैंसर रोग के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि कैंसर के मुख्य लक्षणों में असामान्य रक्त स्राव या अन्य कोई स्राव, ना भरने वाला घाव, स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से में कोई भी गांठ, मुंह खोलने व जबडे हिलाने में समस्या, योनि से असामान्य खून बहना, स्तन में गांठ होना, स्तन के नाप आकार या रूप में परिवर्तन होना मुख्य हैं।
कैंसर से बचाव कैसे करें?
विश्व कैंसर दिवस (#world #cancer #day) कैंसर से बचाव के लिए तम्बाकू का उपयोग पूरी तरह बंद कर देना चाहिए, धुम्रपान ना करें, शराब नहीं पियें, तनाव और चिंता मुक्त रहे, स्वास्थ्यवर्धक आहार का सेवन करें, डॉक्टर के पास नियमित जॉच एवं परामर्श करें, नियमित व्यायाम करें आदि व्यवहारों को अपनाने से कैंसर से बचा जा सकता है।
कैंसर से बचाव कैसे करें इसके लिये कई जागरूक करने की संस्थाए संचालित है। या आप इसे गूगल सर्च “#search on google” कर बचाव के उपाय जान सकते है।