Thetimesofcapital/07/02/2022/ मची चीख पुकार ट्रॉले की टक्कर से महिला की मौके पर मौत
रतलाम में एक दर्दविदारक हादसा हुआ जीसे देख वहा पर लोगो का दिल पसीस गया। दर्दनाक हादसा से ट्राले ने ली महिला की जान ले ली उक्त महिला की गोद में बैठा बच्चा जो कि 2 साल का बालक एक खरोंच तक नही आई जहॉ महिला की जान चली गई वही बालक पुरी तरह सुरक्षित है।
इसे कहते है मारने वाले से बचाने वाला बडा होता है किन्तु उक्त हादसे से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जो दुख का विषय है।

बाईक सवार दम्पत्ति 2 साल के बच्चे के साथ दर्शन करने जा रहे थे तभी ट्रॉले ने दम्पति को टक्कर मार दी जिससे मौके पर महिला की मौत हो गयी। हादसा इतना दर्दनाक था कि वहा पर मौजूद लोग सहम गये ।
महिला मृतक की गोद में बैठा 2 साल के बालक को खरोच तक नहीं आई। उक्त जानकारी पुलिस को लगी तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य को जिला अस्पताल पहुंचाया।

औद्योगिक थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तकरीबन 12 15 बजे बलराम शुक्ला पत्नि मोहिनी शुक्ला और 2 वर्ष के बालक पार्थ कुमार के साथ नामली दर्शन करने जा रहे थे। तभी रतलाम के टेंकर रोड निवासी दम्पत्ति को जावरा रोड पर पहलवान बाबा की दरगाह के पास ट्रॉले ने टक्कर मार दी।
इनके साथ हुई दुर्घटना
ट्रॉले से टक्कर में मोटर सायकल सवार में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी टक्कर से महिला ट्राले के पहिए में आ गयी जिससे मोहिनी शुक्ला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे से मची चीख पुकार
हादसा इतना भयावह था कि देखने वालो की चीख पुकार नीकल गयी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची और महिला सहित परिजनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।