what is 1962 helpline number रतलाम जिले को 7 गौ एम्बुलेंस मिली, कैसे बुलाये गौ एम्बुलेंस
जयकिशन वासनवाल रतलाम 16 जुन 2023/ रतलाम जिले को 7 गौ एम्बुलेंस मिली
पढे क्या है हेल्पलाईन नम्बर, कैसे बुलाये गौ एम्बुलेंस
पढे पुरी खबर आखीर क्या है 1962 हेल्पलाईन नम्बर,
रतलाम इंसानों को हास्पिटल ले जाने के लिये एम्बुलेंस तो हर कोई उपयोग करता है किन्तु गौ रक्षा हेतू एम्बुलेंस की सुविधा अभी तक नहीं थी।
चलित पशु चिकित्सा ईकाई से पशुओं का जीवन को बचाया जा सकेगा चिकित्सा के अभाव में कई बिमार पशु अपनी जान गवा देते थे।
गौ माता की रक्षा उसकी जान बचाये जाने समय पर इलाज सुविधा उपलब्ध हो इसके लिये मध्यप्रदेश सरकार ने गौ एम्बुलेंस की शूरूआत कि है ।
गौएम्बुलेंस का उपयोग उन गाय ढोर के लिये किया जावेगा जो बिमार व मरणाशन्न स्थिति में हो इसके लिये एक हेल्प लाईन नम्बर भी दिया गया है जिसकी सहायता से आप कही से भी फोन करके एम्बुलेंस को मौके पर बुला सकते है और गाय ढोर जो बिमार है उसका इलाज करवा सकते है।
रतलाम जिले को मिली 7 शहर को दो एम्बुलेंस
जी हाॅ रतलाम जिले को 7 गौ एम्बुलेंस की सौगात मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मिली है। रतलाम जिले में 7 गौ एम्बुलेंस कार्य करेगी और पशुओं का ईलाज करेगी इसी के साथ रतलाम शहर को 2 गौ एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त हुई है, जीसे 1962 डायल करके बुलाया जा सकता है।
एम्बुलेंस बुलाने के लिये क्या करना होगा?
गौ एम्बुलेंस को मौके पर जहा पशु बिमार है उसे चिकित्सालय तक नहीं पहूचाया जा सकता है उस स्थिति में मात्र एक हेल्पलाईन नम्बर 1962 डायल करना है तुरंत ही मौके पर गौ एम्बुलेंस पहुच जावेगी और पशु का ईलाज आरम्भ हो पायेगा।
#whatis1962helplinenumber
पशुओं की देख रेख करने उनका ईलाज करने के लिये हमेशा पशुचिकित्स उपलब्ध रहेंगे
Average Rating