Thetimesofcapital/ 13/03/2022/ भुकम्प से क्या हुआ अंडमान और निकोबार में
अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किये गये इसकी तिव्रता के बारे में बताया गया ।
अंडमान और निकोबार द्वीप में भुकंप के झटके महसूस किये गये यह उस समय हुआ जब नागरीक नींद से जाग रहे थे।
रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के अनुसार सुबह 9 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता हालांकि ज्यादा नहीं रही और केवल हलके झटके ही महसूस हुए। जानकारी के अनुसार अभी कोई नुकसान की खबर नहीं है।
What happened in Andaman and Nicobar due to earthquake: अंडमान और निकोबार द्वीप पर आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। द्वीप के डिगलीपुर के 225 किमी उत्तर.पूर्व में यह कंपन हुआ है।
नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर आया।
What happened in Andaman and Nicobar due to earthquake: हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं रही, केवल हलके झटके ही महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता दर्ज की गई है। भूकंप से किसी भी तरह के जान माल का नुकसान होने की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
Average Rating