Water is water, the dams of all the states of India spilled
Water is water the dams of all the states of India spilled, watch video 2022
रतलाम में 7 इंच बारिश के बावजूद जनजीवन सामान्य डोलावाड डेम के खोले गेट
23 अगस्त सुबह तक जिले में 38 इंच से अधिक वर्षा दर्ज
जिले में वर्षा का औसत पार हुआ
रतलाम 23 अगस्त 2022/ इस मानसून सत्र में जिले में वर्षा का औसत पार हो गया है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 918 मिलीमीटर है जबकि इस वर्ष अब तक 960 मिली मीटर अर्थात 38 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक जिले में 27 इंच वर्षा दर्ज की गई थी।
23 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए 24 घंटो के दौरान जिले में औसतन लगभग 7 इंच वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान आलोट में सर्वाधिक 11.5 इंच, जावरा में 9 इंच, ताल में 7 इंच, पिपलौदा में 5.5 इंच, बाजना में 6 इंच, रतलाम में 5.5 इंच, रावटी में 5.5 इंच, तथा सैलाना में 6.5 इंच वर्षा दर्ज की
Water is water the dams of all the states of India spilled, watch video 2022
रतलाम में 7 इंच बारिश के बावजूद जनजीवन सामान्य
पूरे भारत देश में अलग-अलग क्षेत्र प्रदेशों में हो रही भारी बारिश के बावजूद रतलाम जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर हुई 7 से 10 इंच भारी बारिश के बावजूद जनजीवन सामान्य स्थिति में है
प्रदेश के सभी नदी नाले उफान पर है छोटे बड़े सभी डैम अपने पूरे शबाब पर छलक चुके हैं जनजीवन सामान्य बना हुआ है हजारों लाखों की संख्या में लोग भारी बारिश से हताश परेशान हो रहे हैं
रतलाम शहर में हनुमान ताल कालिका माता तालाब शहीद सरोज सरोवर डैम अपने पूरे शबाब पर होकर छलक चुके हैं जो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं
राजस्थान के झालावाड़ 12 टॉप बूंदी आदि जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है झालावाड़ के भीमसागर डैम के गेट खोले जाने से लगभग 10 गांव के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और घरों में पानी भर गया
#Water #is #water #the #dams #of #all #the #states #of #India #spilled, #watchvideo2022
Average Rating