Watch Video Ratlam Collectorate
Watch Video Ratlam Collectorate: रतलाम कलेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर को खत्म करने की दी चेतावनी
#रतलाम 21 मार्च 2023/ रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की छवि गरिबो के मसीहा देवता व गुण्डे बदमाशों के काल बनकर सामने आयी है। ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला जब रतलाम के एक गुण्डे अज्जू शैरानी को कलेक्टर ने नेस्तनाबूत करने की धमकी दी। गुण्डा हाथ बांधे कलेक्टर के सामने गिडगिडाता रहा।
रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की छवि अब लोगो के मन मे एक संवेदनशील और सख्त कलेक्टर के रूप में बनी है। गरीब लोगों की मदद के साथ साथ गुंडों बदमाशो के खिलाफ कडी करवाई करने में देर नही करते।
सोमवार को कलेक्टर ने एक आदिवासी बालिका उसके पिता के इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल द्वारा मना करने पर तत्काल हॉस्पिटल पहुचकर बालिका के पिता के इलाज की व्यवस्था करवाई थी।
#WatchVideo #RatlamCollectorate: रतलाम कलेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर को खत्म करने की दी चेतावनी
वही आज कलेक्टर ने एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे अज्जू शेरानी द्वारा कुछ लोगो के भूखण्डो पर किए गये अवैध कब्जा हटाकर भूखण्ड मालिको को कब्जा दिलाया गया। इस कार्रवाई में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी पूरी तरह सख्त दिखे। कार्रवाई किये जाने के दौरान गुंडे अज्जू शेरानी को बुलवाकर साफ लेहजे में सख्त लफ्जो में कहा कि सारी गुंडागर्दी भुला दूंगा आगे से किसी को परेशान किया किसी की जमीन हडपी कब्जा किया तो और कडी कार्यवाही करूँगा। गुंडे अज्जू की तरफ बढते हुए कहा कि किसी को चमकना मत, वरना नेस्तनाबूद कर दूंगा।
ये सभी भूखण्डधारी आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास अपनी गुहार लफाने पहुचे थे।
इन भूखण्डधारियो ने शिकायत में बताया था कि गुंडे अज्जू शेरानी ने उनके भूखंडों पर अवैध कब्जा जमा रखा है।कलेक्टर ने शिकायत सुनी और पुलिस बल के साथ अधिकारीयो को लेकर स्वयं मिट टाउन स्थित मौके पर पहुंच गए ।
कलेक्टर ने जब अवैध रूप से जमीनों का कब्जा छुड़वाया तो भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी भी मौके पर पहुंचा और कार्यवाही का विरोध किया ।
-जब विरोध हुआ तो कलेक्टर ने भी अपनी कलेक्ट्री दिखाने में देर नहीं कि , फटकारते हुए कलेक्टर ने कहा सारी गुंडागर्दी भुला दूंगा, कड़ी कार्यवाही करूंगा लपकते हुए कलेक्टर ने कहा किसी को चमकाना मत , नेस्तबूत कर दूंगा/
#WatchVideoRatlamCollectorate: रतलाम कलेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर को खत्म करने की दी चेतावनी