Editor: Hardik Wasanwal रात 9 बजे तक चला मतदान
रतलाम।जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र 221 में कई मतदान केन्द्र पर मतदान कार्य धीमी गति से चलने के कारण देर रात तक मतदान चलता रहा।
पीठासीन अधिकारी ने शाम 6:00 बजे बाद मतदान केंद्र परिसर में आने वाले मतदाताओं को टोकन बाट कर कतार में लगा दिया तथा मतदान रात्रि में 9:00 बजे तक चलता रहा।
रात 8:00 बजे तक लाइन में 85 मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते रहे
सैलाना विधानसभा क्षेत्र के
ग्राम लिमडीपाडा मतदान केंद्र 86 पर 6 बजे बाद 63 टोकन वितरित किए थे यहा पर शाम 7:३० बजे तक मतदान चला।
इस मतदान केंद्र पर 1357 मतदाता हैं।
ग्राम गेणी मतदान केंद्र 106 पर भी शाम 7 बजे तक मतदान चला वहीं ग्राम पानीबड में मतदान केंद्र 88 पर शाम 6:00 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान होने के बाद वहां पर उपस्थित मतदाताओं को 203 परचिया वितरित की गई जिसमें शाम 7:00 बजे तक भी डेढ़ सौ मतदाताओं का मतदान शेष था जो की लगातार चल रहा है।
यहा पर कुल 1207 मतदाता हैं लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मतदान की गति धीरे होने के कारण यहां पर लेट लतीफी हो रही है। लेकिन हम मतदान करके ही जायेंगे इस क्षेत्र में कई ऐसे युवा मतदाता भी थे जो कि पहली बार अपने मत का उपयोग कर रहे हैं।
अधिकतर मतदाता सड़क पानी की समस्या को लेकर अपने मताधिकार का उपयोग करने आए हुए थे और उनका कहना था कि हम अपना वोट डालकर ही अपने घर जाएंगे।
Average Rating