Viral news National Highway 11 closed Dhar Bharundpura Dam, watch the horror of bursting videos
Viral news National Highway 11 closed Dhar Bharundpura Dam, watch the horror of bursting videos
वायरल खबर नेशनल हाइवे 11 बंद 1000 वाहनों के थमें पहिये धार भारूंडपूरा डैम फुटने की दहशत देखे वीडियों
वायरल खबर में नेशनल हाइवे 11 को पूरी तरह बंद कर दिया गया है हजारों वाहनों के पहिये थम गये है
बताया जा रहा है कि धार जिले के धरमपूरी तहसील में कोटीदा भारंडपूरा डेम में दरार आ जाने से निरन्तर पानी के लीक होने की खबर मिल रही थी। आस पास के गावों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मइक से अनाउंस किया जा रहा है लोगो को घर छोडकर चले जाने की समझाईस दी जा रही है।
कहॉ पर है डैम, कब बना?
धार जिले के धरमपूरी तहसील के भारूडपूरा नवनिर्मित डैम जो कि कूछ समय पूर्व ही बन कर तैयार हूआ था। डैम की लागत 304 करोड के लगभग बताई जा रही है। डैम में दरार आने से पानी का बहाव निरन्तर जारी है मिटटी खसकने का वीडियों देखा जा सकता है।
नेशनल हाइवे बंद किया हजारों वाहन के थमें पहिये
डैम के फूटने के डर से नेशनल हाइवे 11 मुम्बई आगरा राजमार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिससे हजारों की संख्या में वाहनों की कतार लग गई है। हजारो लोगो के आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है।
गुजरी सहित आस पास के एरिया में हाईअलर्ट
निचले इलाके में रहने वाले नागरीकों को घर छोडकर उचे व सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी निरन्तर दी जा रही है।
गुजरी काकडदा, मक्सी , मेलखेडी, गडी, कांकरिया, नयापुरा, बडवी, खराडी आदी 11 गांव के निचले हिस्सों को पूरी तरह खाली कराये जाने की चेतावनी दिशा निर्देश दिये गय है। जिससे की कोई जन हानी न हो प्रशासन अलर्ट है।
महेश्वर से बडवी रास्ता भी बंद कर दिया गया है।
आम जनता डैम के दूर उचे स्थान पर रह कर डैम को देख रही है जीसे वीडियों में सफा देखा जा सकता है। कि किस तरह डैम का फूटने टूटने का सिलसिला चल रहा है।
वीडियों में यह भी देखा जा सकता है कि डेम में एक बडी सी दरार आ चूकी है जीसे कम समय में ठीक नही किया जा सकता है।
Average Rating