viral news Lost in Ratlam Nikay elections

viral news Lost in Ratlam Nikay elections: क्या अपनी हार पर मनाता है कोई जश्न? तो देखे पढे यह खबर
रतलाम निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद सब यह उम्मिद करते है कि जौरदार जश्न मनाया जावेगा। किन्तु क्या हार जाने के बाद भी कोई जश्न मनाता है जी हॉ ऐसा ही कुछ मामला रतलाम निगम चुनाव में देखने को मिला जब भाजपा प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी से हार गया।
यह मामला रतलाम शहर के नगर निगम चुनाव के नतीजो का है जहा भारतीय जनता पार्टी का उम्मिदवार हार गया और उसने घर पहूचने के पहले बेंड बाजा ढोल ढमाके लेकर वार्ड में जश्न मनाते निकल पडा।
इस जश्न में सैकडों की तादात में कार्यकर्ता व वार्डवासी सामिल हुए और हार का जश्न मनाते नजर आये बात यही खत्म नही होती हार जाने के बाद उम्मिदवार नोटो की बारीस करता नजर आया वह इस हार से इतना खुश नजर आ रहा था मानो वो ही चुनाव जीता है।

क्या है कारण जश्न मनाने का
यह अनोखा तरीका हार चुके उम्मिदवार शाहिद हुसैन का है जिसने मतदाताओं का आभार जताने के लिए ऐसा किया।
रतलाम के वार्ड क्र47 से भाजपा के उम्म्दिवार के तौर पर चुनाव लडा शाहिद हुसैन का कहना है कि यह पहला मौका है जब कांग्रेस के सामने चुनाव लडने पर इतना अधिक वोट प्राप्त किया यह किसी जीत से कम नही है शाहिद हुसैन को 1638 वोट मिले वही कांग्रेस उम्मिदवार को 1916 वोट हार जीत का अंतर मात्र 278 वोट का रहा जो एक मान से मुझ शाहिद हुसैन की जीत है।
