US India UK Balgopal birth anniversary
US India UK Balgopal birth anniversary बालगोपाल जन्म उत्सव नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जय हो गोपाल की जय हो नंदलाल की
#US #India #UK #Balgopal #birth #anniversary: भगवान श्री कृष्ण का जन्मउत्सव अमेरिका में भी मनाया जा रहा है वहा रहने वाले भगवान कृष्ण के भक्त उनकी पुजा अर्चना उपवास रख कर जन्म उत्सव मना रहे है। एवं भगवान कृष्ण के उपदेशों को अपने जीवन में एक सीख के रूप में अपना रहे है।
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे
भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के दौरान अर्जुन को कहा था जब अर्जुन ने अपनो के विरूद्ध युद्ध लडने से मना कर दिया था
जब जब धर्म की हानी होती है धरती पर पाप बढ जाता है चहू और पॉप ही पॉप होता है तब तब अर्धमीयों का नाश करने के लिये इस धरती पर जन्म लेता हूॅ और पापीयों का नाश करता है इसलीये है अर्जुन तू कर्म कर पॉप पूण्य अपना पराया मत देख यह जीव मरने व जन्म लेने वाला है इससे पहले भी यह थे इसके बाद भी यह होगे तू इनकी चिंता मत कर तु कर्म कर।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव पूरे विश्व में मनाया जा रहा है रात्री 12 बजे भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाता है भगवान श्रीकृष्ण भगवान विष्णू का अवतार है। जो जगत के पालन हार है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बाल रूप में मनाया जाता है मनहोकर झॉकी बनाई जाती है देवालयों को सजाया जाता है।
विश्व में आज सुबह से ही बालगोपाल जन्म उत्सव मनाया जा रहा है बाल गोपाल के घर आने की खुशी इतनी ज्यादा है कि हर वह जो कृष्ण कन्हैया का जन्म उत्सव मना रहा है तैयारी कर रहा है।
बाल गोपाल जन्म उत्सव मनाने के लिये बाल गोपाल के पालडे को सजाया गया है बाल गोपाला के घर आने की खुशी से घर आंगन चमक रहे है। नंद घर आनंद भयो जय हो नंदलाल की गूंज से घर आंगर भगवान के मंदिर देवालय में मधुर स्वर सुनाई दे रहे है।
हर घर उत्सव
बाल गोपाल के जन्म उत्सव को लेकर हर घर में एक ही गुंज सुनाई दे रही है नंद घर आनन्द भयों जय कन्हैयालाल की, जय हो गय हो गोपाल की, जय हो नंदलाल की मीठे स्वर मधूर भजन से भक्त आनन्दीत हो रहे है। भगवान के घर आने की खुशी अपार है ।
शूभ मुहूर्त
हषीकेश पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को सूर्याेदय 5 बजकर 33 बजे होगा अष्टमी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन अर्धरात्रि के बाद 1बजकर 06 बजे तक रहेगा कृतिका नक्षत्र भी सम्पूर्ण शेष 4 बजकर 58 बजे तक है। र्ध्रुव योग पूरे दिन और अर्धरात्रि के बाद 1बजकर 06 बजे तक है अर्धरात्रि के समय चन्द्रमा की स्थिति वृषभ राशिगत है।
इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव
भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव 5249 वां जन्मउत्सव मनाया जा रहा है देश विदेशों में स्थिति इस्कॉन मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव 19 अगस्त शुक्रवार को मनाया जा रहा है।
कब करना चाहिये पूजन
निशिता काल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव पूजन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। निशिता काल 20 अगस्त को देर रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।
भारत के तमाम शहरों में इस्कॉन मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी मुहूर्त इस प्रकार है पढे
- 12बजकर 16 सुबह से 01 बजकर 01 सुबह, अगस्त 20 – पुणे
- 12बजकर 03 सुबह से 12 बजकर 47 सुबह, अगस्त 20 – नई दिल्ली
- 11बजकर 50 दोपहर से 12बजकर 36 सुबह, अगस्त 20 – चेन्नई
- 12बजकर 09 सुबह से 12 बजकर 53 सुबह, अगस्त 20 – जयपुर
- 11बजकर 57 दोपहर से 12 बजकर 42 सुबह, अगस्त 20 – हैदराबाद
- 12बजकर 04 सुबह से 12 बजकर 47 सुबह, अगस्त 20 – गुरुग्राम
- 12बजकर 05 सुबह से 12 बजकर 48 सुबह, अगस्त 20 – चण्डीगढ़
- 11बजकर 18 दोपहर से 12 बजकर 0 3 सुबह, अगस्त 20 – कोलकाता
- 12बजकर 20 सुबह से 01 बजकर 05 सुबह, अगस्त 20 – मुम्बई
- 12बजकर 00 सुबह से 12 बजकर 46 सुबह, अगस्त 20 – बेंगलूरु
- 12बजकर 21 सुबह से 01 बजकर 06 सुबह, अगस्त 20 – अहमदाबाद
- 12बजकर 02 सुबह से 12 बजकर 46 सुबह, अगस्त 20 – नोएडा
Average Rating