Thetimesofcapital/06/03/2022/ “Ukraine russia war” रतलाम जिले के छात्र अनिल राठौर सकुशल लौटे
रतलाम 06 मार्च 2022 यूक्रेन में अध्ययनरत रतलाम जिले के नामली निवासी स्टूडेंट अनिल राठौर सकुशल अपने घर लौट आए।
यूक्रेन “Ukraine russia war” में अध्ययनरत रतलाम जिले के नामली निवासी स्टूडेंट अनिल राठौर नई दिल्ली से रविवार को ट्रेन से रतलाम आए। सकुशल वापसी पर श्री अनिल राठौड़ द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तथा भारतीय एंबेसी द्वारा की गई मदद पर आभार व्यक्त किया।
रतलाम जिले में जैसे छात्र ने अपने कदम रखे उन्हे रीसीव करने वालो की भीड जमा हो गयी हार फुल माला से छात्र का स्वागत सम्मान किया गया।
“Ukraine russia war” उनके पिता श्री गोपाल राठौर तथा माता श्रीमती माया राठौर द्वारा भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की गई मदद पर आभार प्रकट किया गया।
Average Rating