Read Time:1 Minute, 10 Second
Udaipur tailor killer: उदयपुर दर्जी के हत्यारे दावत ए इस्लामी समूह के तस्वीर साफ
उदयपुर दर्जी के हत्यारी पकडे जाने के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया उसमें बताया गया कि हत्यारे दावत ए इस्लामी समूह के है।
#Udaipur #tailor #killer: उदयपुर दर्जी की हत्या के विरोध में पूरे देश में आक्रोश है ओर आक्रोश का गुस्सा देश के हर शहर में फुट रहा है लोग विरोध कर रहे है। पुतले फुंक रहे है। राजस्थान से लगे होने के कारण रतलाम जिले को भी हाई अलर्ट पर रखा है यहा भी बजरंग दल पुतला फूकेंगा।
#Udaipurtailorkiller: उदयपुर में दर्जी की हत्या करने वाले हत्यारे घोष मोहम्मद को डीईआई संगठन से जोडा है। इसका पाकिस्तान से किसी प्रकार का कनेक्शन नही है। यह समूह सुन्नी समूह है जो भारत देश में मुम्बई में स्थित है।
Average Rating