Tughlaqi Poster BJP Ban Thana मेरठ मेडिकल थाना तुगलकी पोस्टर हुआ वायरल बीजेपी कार्यकर्ता प्रतिबंध क्षेत्र
मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र में एक थाने के बाहर तुगलकी पोस्टर को लगाया गया है जीस पर लीखा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगो का यहा पर आना बना है।
#Tughlaqi #Poster #BJP #Ban #Thana: यह पोस्टर किसने लगवाया किसने छपवाया इस बात का पता नही चला मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र का यह मामला चर्चा का विषय उस समय बन गया जब उस पर भारतीय जनता पार्टी के लोगो के आने पर मनानी दर्शाई गई ।
उक्त पोस्टर पर पर मेडिकल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी का नाम भी दर्ज किया हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र का मामला था जीसको लेकर विवाद हुआ था मामला यह था कि एक महिला के पति की मृत्यु के पश्चात उसके देवर ने उसकी दुकान आदी पर कब्जा कर लिया जीसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने धरना दिया था और विवाद बढ गया बस उसी बात को लेकर बाद में थाने पर पोस्टर लगा दिया ।
पोस्टर लगाने वालो का नही चला पता तलाश जारी है ।
Average Rating