Threat to kill Dhirendra Shastri of Bageshwardham
Threat to kill Dhirendra Shastri of Bageshwardham
बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, बालाजी की कृपा रास नही आ रही नास्तीकों को
भारत ही एक ऐसा देश है जहा नित्य नये प्रयोग व चमत्कार होते रहते है।
इसी प्रकार हनुमान जी की कृपा चमत्कार किसी से छिपा नही है। मध्यप्रदेश के छतरपूर में बागेश्वर धाम में बालाजी की ऐसी कृपा हो रही है जिससे की आम नागरीकों की बिमारी समस्या का निदान हो रहा है इसी कारण असंख्य की संख्या में भक्तो का आना जाना लगा हुआ है।
बस इसी कारण को देखते हुवे बालाजी के दरबार पर उंगली उठना शुरू हो चुकी है।
आज नया मामला उस समय सामने आया जब बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को उनके भाई के फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद से ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे कार्यवाही की।
#Threat #to #kill #DhirendraShastri #of #Bageshwardham
विवादों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर जिला निवासी चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति का फोन आया था पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
जिले के बमीठा थाना इलाके के गड़ा गांव में रहने वाले लोकेश गर्ग के फोन पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई को बीते रविवार की रात 9रू15 बजे अज्ञात का कॉल आया था। रिसीव करने पर दूसरी तरफ से शख्स ने बोला कि धीरेंद्र से बात कराओ जब लोकेश गर्ग ने कहा कि कौन धीरेंद्र तो कॉल करने वाले ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसके जवाब में लोकेश बोले कि हमारी उन तक पहुंच नहीं है और बात करना आसान नहीं है यह सुन दूसरी तरफ से सख्त बोला कि मेरा नाम अमर सींह तुम धीरेंद्र की तेरहवी की तैयारी कर लो और फोन काट दिया छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अनुसार संदिग्ध का नाम अमर चाहिए बताया है आईपीसी धारा 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Threat to kill Dhirendra Shastri of Bageshwardham
Average Rating