Thetimesofcapital/ 12/03/2022/ अक्षय खन्ना बच्चन पांडे की सवारी करा रहे और सुपरस्टार से जुड़ने का मौका
अक्षय अपनी अलग स्टाइल के कारण फिल्म जगत में प्रसिद्ध है इसका एक और उदाहरण उनकी आने वाली फिल्म के प्रचार को लेकर है जिसें वह बेहद अलग अंदाज में कर रहे हैं।
अक्षय अपनी फिल्म का प्रचार बेहद अलग अंदाज में कर रहे हैं उन्होंने बच्चन पांडे की सवारी पटरी पर दौडती नजर आने वाली है ।
#बच्चन #पांडे की #सवारी बता दे यह एक ट्रक की सवारी है जो मुंबई से दिल तक के शहरों की यात्रा करेगी इस ट्रक पर दिए नंबर पर कॉल करके आप अक्षय कुमार से जुड़ भी सकते हैं। तो है ना मजे की बात।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी बहुप्रतीक्षित बच्चन पांडे का धमाकेदार जोर शौर से प्रचार कर रहे हैं। फिल्म में कृति सेनन जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढे:– द कश्मीर फाइल्स 2022 बॉक्स ऑफिस ओपनिंग दर्द व पीढा की एक सच्ची कहानी
Average Rating