Thetimesofcapital/ 12/03/2022/ द कश्मीर फाइल्स 2022 बॉक्स ऑफिस ओपनिंग दर्द व पीढा की एक सच्ची कहानी, The Kashmir Files 2022 Box Office Opening A True Story Of Dard Aur Pidha
अनुपम खेर 40 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ बंपर ओपनिंग करते हुए 2022 के सारे रिकार्ड अपने नाम करने को बेताब है
कश्मीरी पंडितों के दुख व पिढा को बडे परदे पर प्रदर्शित करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स 2022 रिलीज़ हो चुकी है रिलीज के पहले ही दिन अनुपम खेर फिल्म ने उम्मीद से कई गुना ज़्यादा प्रदर्शन कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया।
11 मार्च शुक्रवार को अनुपम खेर ने 3.5 करोड़ की ओपनिंग ली है जो कि प्रभास . पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम की ओपनिंग से भी ज्यादा है। ये दोनों ही फिल्में क्लैश कर रही थीं।
“द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस ओपनिंग दर्द व पीढा की एक सच्ची कहानी“

आपका प्रदर्शन सही हो तो कुछ भी असंभव नही इसी बात को इस फिल्स के प्रदर्शन से अनुमान लगाया जा सकता है। अनुपम खेर स्टारर विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म ने साफ कर दिया है कि सही ट्रेलर प्रोमो और प्रमोशन का फिल्म की ओपनिंग पर कितना असर पड़ सकता है।
#द #कश्मीर #फाइल्स 2022 फिल्म का ट्रेलर जब से आया तब से फिल्म के लिए उत्सुकता हर किसी के लिये बनी थी।
द कश्मीर फाइल्स 2022 बॉक्स ऑफिस ओपनिंग दर्द व पीढा की एक सच्ची कहानी: द कश्मीर फाइल्स के ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को देखने की उत्सुकता फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर साफ साफ नज़र आ रही है।
इस फिल्म के कलेक्शन के आगे प्रभास और पूजा हेगड़े का स्टारडम भी फीका पड़ गया। इसके साथ ही अनुपम खेर की फिल्म ने ओपनिंग के साथ ही 2022 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे है।
2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग द कश्मीर फाइल्स ने शुक्रवार को थिएटर में 41 प्रतिशत की बढत के साथ थी जो एक चौंका देने वाला है। इसके साथ ही ये फिल्म 2022 में सबसे बड़ी ऑक्यूपेंसी के साथ ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी।