The fun of thieves in Ratlam police station Do Batti area
The fun of thieves in Ratlam police station Do Batti area
Ratlam/ थाना दो बत्ती क्षेत्र में चोरी करने वालो की मौज
चोरो के होंसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है चोर अक्सर चोरी करने का नया तरीका अपनाता है यहा भी बात कुछ इसी प्रकार है।
रचना कालोनी रतलाम में मजदूरी करने आये सुनीता पति निलेश वाकला निवासी अम्बाजी कुराडीया तह. जिला धार मो. न. 8517815085 के मजदूरों से चोर रात के तीन बजे मोबाईल फोन, एक सोने की अंगूठी, व 10 हजार रू नगदी चूरा कर ले भागा।
मामला कूछ इस प्रकार है सुनीता पति निलेश वाकला निवासी अम्बाजी कुराडीया मजदूरी कर रात में जीस कालोनी में कार्य चल रहा है सो रहे थे सुनीता ने बताया कि जीस चोर ने हमारा मोबाईल फोन, नगदी, सोने की अंगुठी चूराई है वह पूर्व में भी चोरी की कोशिश कर चूका था। हमारे द्वारा चोर को भगाया था। किन्तु बिती रात वही चोर रात 3 बजे आकर हमारे पास रखे फोन, 10 हजार रुपया नगदी व सोने की अंगूठी को चूरा कर भाग गया, हमारे द्वारा उसका पिछा किया गया किन्तु वह शमशान के पास कालोनी की दिवार फांद कर भाग गया जीसका फोटो हमारे द्वारा पूर्व में खेंचा गया था।
Average Rating