@Thetimesofcapital | 24 August 2021 | Time 23:35
तेजस ट्रेन के लेट पहुंचने से यात्रियों को करना पड़ा लाखों रुपए का भुगतान ।
Thetimesofcapital/ यात्रीगण कृपया ध्यान दें लखनऊ से दिल्ली चलने वाली प्राइवेट तेजस ट्रेन ( Express Trains ) के 1 घंटे लेट पहुंचने पर प्रति यात्री ₹100 का भुगतान आईआरसीटीसी को करना होता है इसी प्रकार मंगलवार को भी(Express Trains ) तेजस ट्रेन 2 घंटे लेट पहुंची कुल मिलाकर 450000 के लगभग यात्रियों को रिफंड दिया गया है बात करें प्राइवेट और सरकारी ट्रेन के लेट चलने पर जब प्राइवेट ट्रेन के लेट पहुंचने पर यात्रियों को रिफंड दिया जा सकता है तो सवाल यह उठता है कि क्या सरकारी ट्रेनों के भी लेट चलने पर यात्रियों को भुगतान किया जा सकता है ।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें सरकारी ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री गण सरकारी ट्रेनों से जब यात्रा करते हैं और वक्त का शिकार होते हैं तो इसमें उनकी गलती क्या है उन्हें भी इसको देखते हुए हर्जाना मिलना चाहिए प्रश्न यही उठता है ।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें इससे यही प्रतीत होता है कि प्राइवेट ट्रेन में सफर करने से यात्री गणों के समय की कीमत ज्यादा बढ़ जाती है और सरकारी ट्रेन से यात्रा करने पर यात्रियों के समय की कीमत कुछ भी नहीं क्या यही है सरकारी और प्राइवेट ट्रेन में सफर करने का अंतर ।