Social welfare: नेशनल स्तर पर झंडा गाड रहे जनाब आबिद हुसैन मीर
Social welfare: नेशनल स्तर पर झंडा गाड रहे जनाब आबिद हुसैन मीर
नई दिल्ली आबिद हुसैन मीर नाम ही काफी पेशे से रेलवे कर्मचारी किन्तु अगर इनकी बात करें तो यह समाज सुधार के अनोकों कार्य अपनी हैसियत अनुसार करते है और किसी का सहयोग लेना इन्हे पसंद नही।
भारत में रतलाम जिले में रेलवे डीआरएम आफिस में कार्यरत आबिद हुसैन मिर जो कि अपने कर्तव्य पालन के साथ अनेकों संस्था ने इन्हे कई उंचे पद पर आसिन किया हुआ है।
आबिद हुसैन मीर रतलाम में सॉई सेवा समिति के अध्यक्ष जो कि 8 वर्षो से निर्विरोध है। इसके साथ ही रेलवे कार युनियर के अध्यक्ष होने के साथ मिर समाज के जिलाअध्यक्ष पद पर मनोनित है।
Social welfare: नेशनल स्तर पर झंडा गाड रहे जनाब आबिद हुसैन मीर
हाल ही में मीर समाज के नई दिल्ली के हेड आफिस से संस्थापक जनाब मोहम्मद इरफान मीर राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब कमल हुसैन मीर, राष्ट्रिय सरपरस्त जनाब हाजी रहीम खान सिपा मीर, जनाब हाजी आख्तर हूसैन मीर , जनाब शबुददीन मीर लिहंगा आदि के द्वारा जनाब आबिद हुसैन मीर साहब रतलाम को मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सचिव, ऑल इंडिया मुस्लिम मीर मिरासी संस्था नियुक्त किया है।
इस अवसर पर जनाब आबिद हुसैन मीर को उनके चाहने वालो ने बधाई शुभकामना दी है उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और मुह मिठा करकर बधाई दी गई।
Social welfare: नेशनल स्तर पर झंडा गाड रहे जनाब आबिद हुसैन मीर
जनाब आबिद मिर हमेशा से ही दीनदुखियों की सेवा करने सेे पिछे नही हटते हमेशा समाज में व्याप्त बुराई को मिटाने का कार्य करते रहते है। मीर समाज में इनके द्वारा किसी गरिब की मृत्यु हो जाने पर इनके द्वारा तत्काल पहूचकर उन्हे राहत प्रदान कि जाती है इनके द्वारा समाज में अनेको समाजकल्याण कारी कार्य किये जा रहे है।
Average Rating