Sindhi Samajjan’s Chaliha Festival concludes Ratlam
Sindhi Samajjan’s Chaliha Festival concludes Ratlam सिंधी समाजजन का चालीहा महोत्सव समापन
सिंधी समाजजन पुरे विश्व में रहते है जो वही पर रहकर अपने त्यौहार मनाते है।
सिंधी समजाजन का चालीहा महोतस्व पर्व को विश्व के कोने कोने में रहने वाले जैसे अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान कई देशों में सिंघी समाजजनो ने मनाया, जीसका समापन आज हुआ।
40 दिवसीय पूज्य चालीहा महोत्सव का समापन हुआ.
रतलाम । सिंधु सेना, श्री लाल साईं चालिहा समिति के नेतृत्व में 7 वां चालीहा महोत्सव 16 जुलाई से प्रारम्भ हुआ जिसका 24 अगस्त को भव्य समापन हुआ। सिंधु सेना नगर अध्यक्ष रमेश चोयथानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव में विभिन्न प्रकार की धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस भजनों पर नृत्य प्रस्तुती की गई थी एवं भगवान झुलेलाल जी की कलर फोटो की पैटिंग भी बनाई गई ।
#SindhiSamajjan’s #ChalihaFestival #concludes #Ratlam
कोटा की मंडली द्वारा कृष्ण लीला, रामलीला, माताजी, झूलेलाल जी आदि पर धार्मिक आयोजन की प्रस्तुतियां दी गई । साथ ही जन्माष्टमी पर्व पर आदि के आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाएं गए। आयोजन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किए गए ।
समापन समारोह में चालीस दिन सेवा देने वाले सभी समाज जनों का सम्मान किया गया। चालीस दिन तक पं. मनोहर पुजारी द्वारा प्रात: में हवन एवं आरती की गई । चालीस दिन ज्योत साहेब बनाना एवं विजर्सन करने की सेवा रोहित बदलानी, हेमंत गणेशवानी ने की ।
फेसबुक पर लाइव प्रसारण सौरभ मोदी द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रमों में भजनों की प्रस्तुति विनोद छोतिया, दीपेश मोहन भम्यानी, सुनील भोजवानी ने दी । आयोजन के समापन अवसर पर महिलाओं-बालिकाओं द्वारा गरबा रास भी किया गया #Sindhi #Samajjan’s #Chaliha #Festival #concludes #Ratlam
चालीस दिवस आयोजन में प्रसादी बनाने की सेवा विन्ना जसूजा ने की तथा आरती अरदास पल्लव सुंदर केवल रमानी, राजु ललवानी, अशोक हेमनानी, रमेश हेमनानी, सतीश लंगर, प्रसादी वितरण सेवा श्री आवतानी परिवार, खत्री परिवार द्वारा की गई ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला सिंधु सेना का रतलाम जिले में गठन करते हुए प्रदेश महामंत्री की अनुशंसा पर श्रीमती सुमित्रा अवतानी को जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया । श्रीमती अवतानी शीघ्र ही अपनी महिला समिति का गठन करेंगी। श्रीमती अवतानी के अध्यक्ष मनोनित होने पर सभी शुभचिंतकों ने श्रीमती अवतानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
आयोजित कार्यक्रमों का संचालन सुमित्रा अवतानी, नम्रता करनानी ने किया । चालीस दिन प्रसादी वितरण महेश गिरधानी, मीरा दादी, नीता ईतरानी ने किया । सिंधु सेना, श्री लाल साईं चालिहा समिति के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में समाजजनों ने हिस्सा लेकर आयोजनों को सफल बनाया । 40 दिवसीय चालीहा महोत्सव के सफल आयोजन पर सिंधु सेना, श्री लाल साईं चालिहा समिति द्वारा समाज जनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
Average Rating