Silver Golden Boy Neeraj Chopra
Silver Golden Boy Neeraj Chopra: सिल्वर गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का 88.13 मीटर सिल्वर थ्रो 20 साल बाद रचा इतिहास
भारत के गोल्डन ब्वॉय कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा ने 81 पॉइंट 13मीटर का भाला फेंक कर भारत के इतिहास में अपना नाम गोल्डन बॉय के साथ ही सिल्वर बॉय के रूप में भी जोड़ लिया है
गोल्डन ब्वॉय का सिल्वर नीरज चोपड़ा चौथा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर भारत को गौरवान्वित कर दिया है।
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास 88 पॉइंट 13 मीटर भाला फेंक कर यह उनके लिए एक कठीन पल था जिसे अपनी मेहनत के बल पर जीत लिया।
नीरज चोपड़ा के गांव एवं घर में खुशियां मनाते हैं लोग
दुनिया में नीरज चोपड़ा को गोल्डन बॉय के नाम से जाना जाता है अब उन्हे सिल्वर बॉय के नाम से भी जानेंगे पहचानेंगे।
नीरज चौपडा की दादी नाचते गाते धुम मचाते खुशिया मना रही है।नीरज के परिवारजन खुशियों से झुम रहे है।
नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भी 2018 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था , आपने कॉमनवेल्थ गेम्स जीता, वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडल, डायमंड लीग में सिल्वर, टोक्यो ओलंपिक्स में मेडल लाकर भारत को मेडल दिया जाकर इतिहास रच रहा है।
20 साल बाद भारत को मिला सिल्वर पदक खुशी से झूम उठी उनकी दादी परिवार के सदस्य एवं गांव मोहल्ले के नागरीक नाचते गाते नजर आ रहे हैं
Average Rating