Thetimesofcapital/19/04/2022/ महाराणा प्रताप का 482 वां जन्मोत्सव पर रतलाम में भव्य शोर्य यात्रा
रतलाम में भव्य शोर्य यात्रा: Grand Shory Yatra in Ratlam on the 482nd birth anniversary of Maharana Pratap
राजपूत संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से महलवाडा से श्री महाराणा प्रताप की भव्य शौर्य यात्रा निकाली जावेगी।
श्री हिन्दू वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप का 482 वां जन्मोत्सव पर भव्य शोर्य यात्रा “रतलाम में भव्य शोर्य यात्रा” महलवाड़ा से दिं 2 जून 2022 गुरूवार को प्रात 8 बजे महलवाड़ा परिसर ;राजमहल: से समस्त राजपूताना संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से निकाली जावेगी।
आयोजित बैठक में समस्त राजपूत समाज के संगठनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
“#रतलाम में #भव्य #शोर्य #यात्रा”
बैठक में सर्वसहमति से आगामी 2 जून 2022 को राजपूत समाज के गौरव हिन्दू वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी के 482 वां जन्मोत्सव पर्व पर भव्य शौर्य यात्रा राजमहल महलवाड़ा से निकालने का निर्णय लिया गया तथा इस आयोजन को भव्य रूप देने हेतु समस्त संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने संयुक्त रूप से श्री वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति का गठन किया गया ।
समिति ने जन्मोत्सव पर्व पर शौर्य यात्रा “रतलाम में भव्य शोर्य यात्रा” के भव्य आयोजन हेतु समाज के प्रत्येक घर पर सम्पर्क कर उन्हें यात्रा में शामिल होकर सफल बनाने हेतु यात्रा में शामिल होने का निवेदन किया जाएगा ।
Average Rating