Shahnaz Akhtar in Ratlam: रतलाम में शहनाज अख्तर भगवा शाम
रतलाम में शहनाज अख्तर
महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी आज की शाम
– रतलाम में पहली बार ये भगवा रंग फेम गायिका की भजन संध्या
रतलाम। ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में पहली बार 10 जून को भजन संध्या होने जा रही है। शनिवार शाम 7 बजे से बाबा महाकाल के सुमधुर भजनों के साथ धानमंडी रानीजी मंदिर चौराहा भगवामय होगा। स्वामी विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008 अखंड परम आश्रम नागेश्वर रोड बदनावर धार मध्यप्रदेश हरिद्वार वाले के मुख्य आतिथ्य में भजन संध्या होगी।
Shahnaz Akhtar in Ratlam: रतलाम में शहनाज अख्तर भगवा शाम
रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में गायिका शहनाज अख्तर अपने सुरों के माध्यम से शहरवासियों को भक्ति के रस में सरोबार करेगी। भजन संध्या को लेकर भव्य तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। महिला एवं पुरुष के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। भजन संध्या में दो बड़ी एलसीडी भी लगाई जाएगी।
भजन संध्या में शामिल होने वाले धर्मप्रेमी जनता को फरियाली खिचड़ी व शरबत की प्रसादी वितरित की जाएगी।
बाबा महाकाल के साथ-साथ मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है…,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे आदि भजनों व गीतों की प्रस्तुति देने वाली सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने रतलाम में होने वाली विशाल भजन संध्या को लेकर वीडियो जारी कर जनता से भजन संध्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया भजन संध्या में महिला एवं पुरुष के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने शहर सहित जिले की धर्मप्रेमी जनता से भजन संध्या में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
#ShahnazAkhtarinRatlam: #रतलाममेंशहनाजअख्तरभगवाशाम
Average Rating