Thetimesofcapital/21/04/2022/ सीहोर वाले पंडित जी की कथा: सीहोर वाले पंडित जी की कथा: 23अप्रैल रतलाम में सीहोर वाले पंडित जी की कथा प्रारम्भ,आधी अधूरी व्यवस्था
सीहोर वाले पंडित जी की कथा: जनसैलाब आने की उम्मिद
प्रदीप मिश्रा जी सुनायेंगे शिवमहापूराण
23अप्रैल रतलाम में सीहोर वाले पंडित जी की कथा प्रारम्भ आधी अधूरी व्यवस्था
रतलाम में बडा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारीया आधी अधूरी नजर आ रही है।
रतलाम में 23 अप्रैल से सीहोर वाले पडिंत जी की कथा का आरम्भ होने जा रहा है जिनके द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है उनके द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया किन्तु पाटीदार जी के द्वारा बताये गये अनुसार उनकी समस्त व्यव्स्था आधी अधूरी नजर आ रही है।
सीहोर वाले पंडित जी की कथा 23अप्रैल रतलाम में सीहोर वाले पंडित जी की कथा प्रारम्भ आधी अधूरी व्यवस्था
सीहोर वाले पंडित जी की कथा तैयारीया आधी अधूरी
रतलाम में बडा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारीया आधी अधूरी नजर आ रही है।
रतलाम में 23 अप्रैल से सीहोर वाले पडिंत जी की कथा का आरम्भ होने जा रहा है जिनके द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है उनके द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया किन्तु पाटीदार जी के द्वारा बताये गये अनुसार उनकी समस्त व्यव्स्था आधी अधूरी नजर आ रही है।
राजनीति का लगा तडका, सीहोर वाले पंडित जी की कथा 23अप्रैल रतलाम में

सिहोर वाले पंडित जी की कथा
राजनीति का लगा तडका प्रदीप मिश्रा जी के रतलाम आगमन को लेकर तैयारीयों को बताने व मिडिया को लेकर कि गई चर्चा को से सामने जो बाते नजर आ रही है उसी से यही पता चलता है कि आने वाले चुनाव की तैयारी की जा रही है।
हो सकता है आने वाले 2023 के चुनाव रतलाम ग्रामीण पिछडा वर्ग या सामान्य होने की कवायद चल रही हो।
सिहोर वाले पंडित जी की कथा:

- क्या नही है जीससे क्या हो सकता है नुकसान
- बाहर आने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था नही।
- आयोजक कर्ता द्वारा कहा गया कि 70 हजार व्यक्ति के लिये तैयार किया गया पंडाल
- इससे ज्यादा हम नही कर सकते।
- 25लाख खर्च करने पर भी अधूरी है व्यवस्था
- वीआईपी व्यवस्था नही है।
- कथावाचक पंडित जी से कोई मिल नही सकता।
- ज्यादा श्रवणकर्ता आने पर व्यवस्था पूरी तरह चरमारा जावेगी।
- आयोजनकर्ता के भाई की स्मृति में किया जा रहा आयोजन न कि सामाजिक यह भी कहा कि यह कार्यक्रम श्रीपाटीदार के
- भाई की स्मृति में किया जा रहा है।
- दूर दराज से आये श्रवणकर्ता कथा श्रवणकर्ता के लिये कोई व्यवस्था नही कि गई।
- #सीहोर #वाले #पंडित जी की #कथा
आयोजनकर्ता ने कहा कि कुछ भी होता है तो उन सब की जवाबदारी हमारी नही होगी। हम अपनी तरफ से जो तैयारीया कर सकते थे कि है.

- कथा स्थल पर यह है तैयारीयॉ जो आधी अधूरी नजर आती है।
- यह है व्यवस्था
- 8 एलईडी की व्यवस्था श्रवणकर्ता के लिये लगाई गई है।
- 45 केमरे की व्यवस्था कि गई
- अस्थाई पुलिस स्टेशन की व्यवस्था की गई है।
- अग्नि समक दाल की व्यवस्था है।
- पार्किंग स्थल की व्यवस्था
अधिक संख्या में होगी महिला
सीहोर वाले पडित प्रदीप मिश्रा जी कथा सुनने के लिये हर घर से महिलाओं का मेला लग जावेगा ऐसी स्थिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना आवश्यक है। वरना किसी भी गंभीर हादसा होने की उम्मिद बढ जाती है।
#सीहोर #वाले #पंडित #प्रदीप #मिश्रा जी की कथा सुनने के लिये हर घर से महिलाए अपना अपना मन पूर्व से ही बना चूकी है जब महिलाओं ने यह सुना कि रतलाम में पडिंत जी कथा सुनाने आ रहे है।