See the program of Vikas Yatra in village Kalamoda of Ratlam
See the program of Vikas Yatra in village Kalamoda of Ratlam
रतलाम के ग्राम कलमोडा में विकास विकास यात्रा का कार्यक्रम देखे
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी सरवन में विकास यात्रा में सम्मिलित हुए
मौके पर 286 शिकायतों का निराकरण किया गया
ग्राम पंचायत कलमोडा में विकास यात्रा को लेकर भव्य कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष सहित गणमान्य नागरीक सामिल हुवे कार्यक्रम को देखने उसकी उपयोगिता जानने बच्चे से लेकर बूढे तक जमा हो गये।
कार्यक्रम को शुरू करने के पूर्व स्वागत कि तैयारीया ग्राम पंचायत कलमोडा द्वारा कि गई इस मौके पर वहा पर मौजूद गा्रमवासीगण भी शासन की योजना का लाभ पाकर खुशी से झुम रहे थे।
See the program of Vikas Yatra in village Kalamoda of Ratlam
रतलाम 06 फरवरी 2023/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विकास यात्रा सैलाना जनपद के सरवन ग्राम पहुँची। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, आमजनों के साथ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।
विकास यात्रा के दौरान शासन की विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर लगभग 286 शिकायतें सुनीं और मौके पर उनका निराकरण किया गया। स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपस्थित नागरिकों ने योजनाओं का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान को धन्यवाद ज्ञापित किया। विकास यात्रा 7 फरवरी को सालरापाडा, कोलपुरा, कुंडा और गराड सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगी।
7 फरवरी को जिले के 54 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्रा
रतलाम 06 फरवरी 2023 7 फरवरी को जिले के 54 ग्रामों में विकास यात्रा निकाली जाएगी। निर्धारित रुट के अनुसार रतलाम जिले रतलाम ग्रामीण में राजपुरा, धबाईपाडा, धोलावड, सावलिया रुण्डी, सागोद, कनेरी, घोडाखेडा, लखनगढ, बोरदा, मोरवानी, दन्तोडा, लालगुवाडी, चंवरा, सांवरियाखेडा, विकासखण्ड बाजना के ग्राम मनासा, तेलवी नाका, छावनी झोर्डिया, मालदाखेडी, बटपडी, खेरियापाडा, राजापुरा माताजी, देवीपाडा, पाडलिया घाटा, तलाईपाडा, विकासखण्ड पिपलौदा के ग्राम सरसाना, गणेशगंज, कमलाखेडा, खेडावदा चाचरी, बडौदा, विकासखण्ड आलोट के ग्राम शिशाखेडी, लोगनी, हनुमंतिया, पिपलिया पीथा, पिपलिया सिसौदिया, पिपलिया मारु, नारायणी, मल्हारगढ, अरन्या आलोट, जलोदिया, मुंज, आक्या आलोट, ताजली, बर्डिया राठौर, नारायणगढ, विकासखण्ड जावरा के ग्राम पिपल्यासीर, कांकरवा, तरासिया, नेतावली, रिछागुर्जर, रोला, सुजानपुरा, मोरिया, किलगारी, रणायरा देवास में यात्राएं निकाली जाएंगी।
#See #the #program #of #VikasYatra #in #village #Kalamoda #of #Ratlam
Average Rating