Thetimesofcapital/ 12/03/2022/ देखे कैसे जबलपुर में फिसला विमान, तस्वीर आयी सामने
देखे कैसे जबलपुर में फिसला विमान, See how the plane slipped in Jabalpur
मध्यप्रदेश के जबरपुर में डुमना एयरपोर्ट पर एयर इण्डिया का विमान रनवे पर फिसला गया जिससे अफरा तफरी मच गई
इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें एयरपोर्ट अधिकारी मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं इस हादसे में किसी के हता हत होने की खबर नही है.
#देखे कैसे #जबलपुर में #फिसला #विमान :मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते.होते बच गया यह विमान यात्रियों को दिल्ली से लेकर आ रहा था। फ्लाइट एटीआर 72-60 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया इससे विमान में सवार 55 यात्रियों की जान जोखिम में आ गई।
यह घटना दोपहर 1:13 बजे की है जब दिल्ली से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को डुमना एयरपोर्ट पर लैंड करना था। विमान हवाई पट्टी पर उतरने वाला था तबी पायलट ने नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे से फिसल गया।
यह अच्छी बात रही की पायलट ने तुरंत अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को नियंत्रण कर लिया वरना बडा हादसा हो जाने का खतरा था।
पायलट ने विमान को फिर नियंत्रण में लाते हुए 55 यात्री सहित विमान में सवार 5 क्रू मेंबर की जान हादसे से बचा ली जांच के आदेश दे दिए हैं।