Save daughter educate daughter, 140 leases and 150 eligibility slips given to beneficiaries

0 0
Read Time:5 Minute, 39 Second

Save daughter educate daughter

Save daughter educate daughter

Save daughter educate daughter

बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ 140पटटे व 150पात्रता पर्ची हितग्राहियों को दि

जनकल्याणकारी योजना का हितग्राहियों को लाभ दिलाना पार्षद की जिम्मेदारी.

श्री काष्यप

150 खाद्यान्न पात्रता पर्ची व 140 को हुआ पट्टा वितरण

बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ की ली शपथ

रतलाम 19 जनवरी । शासन नागरिकों उत्थान हेतु जनकल्याणकारी योजना

बनाती है किन्तु जनकल्याणकारी योजना का लाभ हितग्राहियों दिलाना पार्षद

का दायित्व है इसलिये सभी पार्षद अपने.अपने वार्ड में ऐसे नागरिक जिन्हे

योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हे लाभ दिलाना सुनिश्चित् करें।

उक्त उद्गार विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप ने नगर

निगम कार्यालय परिसर में नगर के 150 हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची

व 140 हितग्राहियों को भू.अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के

रूप में व्यक्त किये।

Save daughter educate daughter

उन्होने कहा कि संबल कार्डए आयुष्मान कार्ड आदि बनवाने हेतु हितग्राही अपनी

मजदूरी छोड़कर नगर निगम आता है नगर निगम में ऐसी व्यवस्था की जाये

कि हितग्राही के आवेदन में किसी प्रकार की कमी हो तो उसे एक ही बार पूर्ण

करा दी जाये जिससे हितग्राही को बार.बार नगर निगम ना आना पड़े।

योजनाओं के कार्ड हेतु पृथक.पृथक खिड़की व अधिकारी की व्यवस्था की जाये।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज जिन्हे पट्टे मिल रहे है उन्हे कुछ समय

बाद भवन निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक के तहत 2ण्50

लाख की राशि उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि जब भवन का निर्माण करें तो

सड़क की चैड़ाई कम से कम 20 हो इसका विशेष ध्यान हितग्राही रखें।

उन्होने कहा कि रतलाम नगर महानगर की ओर अग्रसर हो रहा है हमनें ऐसी

आधारशिला रख दी है कि नगर के युवाओं को रोजगार के लिये बाहर नहीं

जाना पड़ेगा बल्कि बाहर के युवा रतलाम नगर में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आज जिन्हे

खाद्यान्न पात्रता पर्ची प्राप्त हो रही है वे आयुष्मान कार्ड के लिये भी पात्र हो

जायेगें। उन्होने उपस्थितजनों से आव्हान किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं

प्रचार.प्रसार करें ताकि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ

मिल सकें।

Save daughter educate daughter

इस अवसर पर स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी श्री विशाल

शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

प्रारंभ में विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यपए महापौर

माननीय श्री प्रहलाद पटेलए निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा,

महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री धर्मेन्द्र व्यास, दिलीप गांधी, अक्षय

संघवी रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्रीमती अनिता कटारा, क्षेत्रिय

पार्षद श्रीमती हीना मेहता, मंडल अध्यक्ष श्री मयूर पुरोहित, श्री कृष्ण कुमार

सोनी, श्री निलेश गांधी, पार्षद सर्वश्री रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, योगेश

पापटवाल, बलराम भट्ट, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती

प्रीति कसेरा, श्रीमती शबाना, श्रीमती कविता चैहान, श्रीमती माया पांचाल,

श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्रीमती आयुषी सांखला, आदि

का निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन

यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी व निगम अधिकारियों

ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया।

Save daughter educate daughter, 140 leases and 150 eligibility slips given to beneficiaries

तत् पश्चात् हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची

व भू.अधिकार पट्टा वितरण किया गया इसके बाद विधायक माननीय श्री

काश्यप ने सभी को बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई व शपथ पर

हस्ताक्षर किये।

#Savedaughter #educate #daughter, 140 leases and 150 eligibility slips given to beneficiaries

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment