Thetimesofcapital/15/02/2022/ संत रविदास जयंती 2022 को लेकर विशेष तैयारीयॉ
संत रविदास जयंती 2022 विशेष जयंती को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयोजन के संबंध में वीसी द्वारा सभी जिलों को दिशा निर्देश दिए।
संत रविदास जयंती 2022 विशेष पर रतलाम जिले में भी व्यापक स्तर पर आयोजन होंगे।
आगामी 16 फरवरी को @रविदास #जयंती2022 के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वीसी के माध्यम से सोमवार को सभी जिलों को दिशा.निर्देश दिए गए। इस अवसर पर व्यापक आयोजन होंगे।
रतलाम जिले में भी #संत #रविदास #जयंती #2022 #विशेष पर वृहद स्तर पर विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाक मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायतों में भी आयोजन होंगे।
वीसी के अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, अपर कलेक्टर श्री एम एल आर्य सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एस डी एम श्री राजेश शुक्ला, श्री ओमप्रकाश बोरिया, ट्राइबल विभाग की अधिकारी सुश्री पारुल जैन, उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की वीसी के पश्चात विधायक श्री दिलीप मकवाना तथा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा रतलाम जिले में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप #संत #रविदास #जयंती #2022 #विशेष पर विभिन्न आयोजनों के संबंध में रूपरेखा पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया।
बताया गया कि आयोजनों में जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान तथा उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। नगर निगम के स्वच्छता मित्र सम्मानित होंगे। नगर पालिकाओं के स्वच्छता मित्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। अन्य गतिविधियाँ भी होंगी।
Average Rating