Thetimesofcapital/29/03/2022/ रतलाम/ रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर शुरू, रतलाम का एक मात्र रिसर्च सेंटर
रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर: Royal Hospital and Research Centre,
Ratlam’s only research center
रतलाम शहर के #रॉयल #हॉस्पिटल एंड #रिसर्च #सेन्टर कि विशेषताऐं
रॉयल हॉस्पिटल की वर्तमान में 300 बिस्तरों के साथ संचालित हो रहा है भविष्य में इसमें बढोतरी कि जाना संभव है।
प्रथम चरण में 90 बिस्तरों के साथ हो रहा हॉस्पिटल शुरू।
दूसरे चरण में 300 बिस्तरों की होगी क्षमता।
रतलाम शहर के रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर में यह रहेगी सुविधाएं
24 घण्टे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
ओपीडी दोनो समय सुबह 9से12 एवं शाम 4से7 रहेगी।
ऑपरेशन थियेटर 03 बनाये गये है। सुविधा अनुसार इसमें बढोतरी होना संभव है।
डिजीटल एक्सरे, डायलेसिस, ईसीजी, सुविधा का लाभ
आईसीयू एवं सेमी आईसीयू उपलब्धता रहेगी।
वेंटिलेटर्स एवं ऑक्सीजन बेडस।
आकस्मिक किचित्सा, इमरजेंसी वार्ड,
खास बात यह है कि बीपीएल वार्ड की सुविधा भी विशेषतौर पर की गई है जिसमें गरिब परिवारजनों को लाभ प्रदान किया जावेगा।
गम्भीर बिमार होने पर #रॉयलकॉलेज #हॉस्पिटल #एंड #रिसर्चसेन्टर एम्बुलेंस सुविधा फ्रि देगा उसका किसी प्रकार का चार्ज नही लेगा।
महिला पूरूष वार्ड अलग अलग होंगे जीसमें एसी नॉन एसी शामिल है।
प्रायवेट एवं डीलक्स वार्ड, पैथोलॉजी जॉच की सुविधा और भी कई सुविधाओं से सुसज्जीत रहेगा यह रॉयल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर
चेयरमेन प्रमोद गुगालिया रॉयल रिसर्च सेन्टर में गरिबों के लिये ऐ बीपीएल परिवारों के लिये विशेष इंतजाम व इलाज शुरू किया जा रहा है गरीबों की तकलीफ को हमने समझा है और आगे इसके लिये हमसे जो पायेगा हम करेंगे।
हमें आप सभी मिडिया बंधुओं का साथ मिला तो रतलाम के इतिहास एक नई गाथा लिखेंगे जो स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्कृष्ट होगी।
Average Rating