Release Adipurush Movie: रिलीज आदिपुरुष फिल्म धमाकेदार रिलीज आदिपुरूष
INDIA/ Rajesh Wasanwal/ रिलीज आदिपुरुष फिल्म धमाकेदार रिलीज आदिपुरूष
आदि पुरुष फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ वैसे ही फिल्म को देखने वाले दर्शकों की भीड़ सोशल मीडिया पर उमड पड़ी। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास को उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर अपने चहेते कलाकार को पोस्ट के माध्यम से तलाशते नजर आए।
कोरोना काल की पटकथा
फिल्म हिन्दू महाकाव्य रामायण के रूपांतरण पर आधारित है प्रभास ने ओम राउत के निर्देशन में भगवान का किरदार बहूत ही अच्छी तरह से निभाया है। जिन्होने पहले पीरियड एक्शन फिल्म तानाजी बनाई थी। ओम राउत ने 1992 की जापानी फिल्म रामायण, द लेजेंड आॅफ प्रिंस राम से प्रभावित हुए और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके रामायण को एक फिल्म में बदलने का निश्चय किया। आपको बता दे इस फिल्म की पटकथा कोरोना काल में लिखी गई है। कोरोना लाॅकडाउन में ही इस पटकथा को पुर्ण किया। इसलिये इसे कोरोना काल की पटकथा भी कहा जा सकता है।
आदि पुरुष फिल्म रामायण काल की पटकथा पर आधारित है। आदि पुरुष फिल्म का संचालन ओम राऊत ने किया है वहीं इसकी पटकथा ओम राऊत द्वारा रामायण पर आधारित वाल्मीकि जी की रामायण पर आधारित है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित है कृष्ण कुमार, ओम राऊत, प्रसाद सुतार, राजेश नायर, अभिजीत।
फिल्म के मुख्य कलाकार
प्रभास, कृति सनोन, सैफअली खान, सनी सिंह, कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं।
आदिपुरुष फिल्म में छायांकन कार्तिक पलानी, अपूर्व मोतीवाले, सहाय द्वारा संपादित है आशीष महात्रे इसको उधरा संगीत संचित बल्हारा अंकित बल्हारा एवं गाने के मुख्य बोल अजय अतुल
फिल्म को प्रसारित किए जाने में T सीरीज, रेट्रोफिल्स द्वारा बनाया गया फिल्म्स द्वारा वितरण किया गया है फिल्म हिंदी तेलुगू एवं अन्य भाषाओं में प्रसारित की गई है ,
फिल्म का मुख्य समय 174 मिनट है
आदिपुरुष फिल्म में अनुमानित 700 करोड रुपए का बजट खर्च हुआ है।
आदिपुरूष फिल्म अन्य फिल्मों की तरह अपने रिकार्ड तोडने को बैताब नजर आ रही है। प्रभात की बाहुबली फिल्म ने देश दुनिया में तहलका मचा दिया था उसी प्रकार यह फिल्म आदिपुरूष भी अपने रिकार्ड को छुने को तैयार है।
Average Rating