
Ratlam’s son Divya Sharma रतलाम का बेटा दिव्य शर्मा सोनी टीवी एवं क्राइम पेट्रोल में
रतलाम का बेटा दिव्य शर्मा सोनी टीवी एवं क्राइम पेट्रोल में अपनी भूमिका में नजर आ रहा है।
रतलाम शहर का नाम माया नगरी से जुड चूका है यहा से कई कलाकार माया नगरी में अपना अभिनय कर रहे है जिसको लेकर रतलाम शहर का नाम रोशन हो रहा है।
ऐसे एक छोटा नन्दा बच्चा दिव्य शर्मा जो महज 10 साल की उम्र का है माया नगरी मुंबई में रतलाम का नाम रोशन कर रहा है।
दिव्य शर्मा अभी सोनी टीवी के चर्चित कार्यक्रम क्राइम पेट्रोल में अभिनय कर रहा है। इसके बाद अतरंगी चौनल के परशुराम शो में ऋषि के बेटे की भूमिका में देखा जावेगा। दिव्य को अन्य चौनलो से भी आफर आ रहे है।

कौन है दिव्य शर्मा
एडवोकेट पवन शर्मा और श्रीमती तृप्ति शर्मा का बेटा दिव्य रतलाम के सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल का छात्र है। दिव्य रतलाम में अविनाश योगी एक्टिंग अकैडमी से एक्टिंग सीखकर मुंबई तक पहुंचा है। दिव्य मुंबई में अपने परिवार और गुरु अविनाश योगी का नाम रोशन कर रहा है।
दिव्य को इस मुकाम तक पहुंचाने में रतलाम की अविनाश योगी एक्टिंग एकेडमी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एक्टर एंड कास्टिंग डायरेक्टर अविनाश योगी के मार्गदर्शन में बहुत सारे बच्चों को सही सही राह मिली है। रतलाम के अलावा भी अविनाश योगी ने मध्य प्रदेश के कई बच्चों को आगे बढ़ाया है। उनके मार्गदर्शन में दिव्य को बेहतर से बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद है