रतलाम वायरल खबर होमगार्ड सैनिक निकला दुष्कर्मी

0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second

Thetimesofcapital/28/03/2022/ रतलाम वायरल खबर, रतलाम का बडा मामला होमगार्ड सैनिक निकला दुष्कर्मी

रतलाम वायरल खबर Home Guard soldier turns out to be a rapist

#रतलाम #वायरल #खबर: रतलाम का बडा मामला, होमगार्ड सैनिक निकला दुष्कर्मी

म.प्र. में रतलाम के औघोगिक थाने में पदस्थ जनता का रक्षक जिसे हम कहते है।

होमगार्ड सैनिक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद यह लज्जा से भर देने वाली बात पुलिस प्रशासन के मुंह पर भी किचड उछालने के समान है।

जीसे जनता अपना रक्षक मानती है अगर वे ही ऐसा नीच दुष्कर्म करने लगे तो इस पर क्या कहा जाय यह शर्मनाक बात किसको हजम होगी।
चुकी आम जनता तो वर्दी में जो होगा उसे ही पुलिस समझती है।

आरोपी होमगार्ड सैनिक कृष्णगोपाल उर्फ अंकुर बन्ना निवासी नयागांव ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
दुष्कर्मी आरोपी कृष्णगोपाल उर्फ अंकुर बन्ना 6 माह पहले तक स्टेशन रोड़ थाने में पदस्थ था जहां से उसे औद्योगिक क्षेत्र थाने में भेजा गया था।

“रतलाम वायरल खबर”

  • 1 साल से युवती के साथ कर रहा था दुष्कर्म ।
  • स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया की आरोपी पर धारा 376 (2)N 312, 506 में मामला दर्ज कर लिया है।
  • आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
  • 2 साल पूर्व सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
  • पुलिस को बताया कि 2019 में फेसबुक से दोस्ती होमगार्ड सैनिक कृष्णगोपाल कुशवाह उर्फ अंकुर बन्ना से हुई थी। दोस्ती होकर प्रेम संबंध हो गए।
  • विवाह करने की बात कहता था।
  • वह 5 मार्च 2021 को दोपहर 12 30 बजे घुमाने ले गया।
  • पीडिता को कहा अजंता टॉकीज रोड़ स्थित होटल श्री पैलेस होटल मे बैठ कर बात करते है ।
  • जहॉ मर्जी के बिना जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
  • आरोपी कृष्णगोपाल बाद उसके तीन. चार बार उसी होटल में ले गया।
  • बार बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
  • शादी की बात कही तो टालमटोल के साथ धमकाने लगा था।
  • आरोपी ने गर्भपात के लिए खिलाई गोलियां

सैनिक कृष्णगोपाल से शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया।

इसके बाद गर्भपात की गोलियां लाकर दी और कहा की इसे खा ले।

मना किया तो उसने जबरदस्ती दोनो टेबलेट खिलाई।

आरोपी ने धमकाया कि शादी की बात की तो सेल्फी वाले फोटो वायरल कर तुझे बदनाम कर दूंगा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment