Read Time:1 Minute, 26 Second
Ratlam Update Nikay2022 रतलाम 6 नगरीय निकायों में हुआ कुल 72.73 वोटिंग
रतलाम 6 नगरीय निकायों में हुआ कुल 72.73 वोटिंग
जिले के 6 नगरीय निकायों में हुआ कुल 72.73 प्रतिशत मतदान
रतलाम 13 जुलाई 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन -2022 के अंतर्गत रतलाम जिले के छह नगरीय निकायों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5ः00 बजे तक जिले के 6 नगरीय निकायों में कुल औसत मतदान 72.73 प्रतिशत हुआ था।
रतलाम नगर पालिक निगम रतलाम में मतदान का प्रतिशत 70.02 रहा। नगर पालिका जावरा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 76.87 रहा। नगर परिषद धामनोद में 88.29 प्रतिशत, नगर परिषद नामली में 80.42 प्रतिशत ,नगर परिषद बड़ावदा में 86.28 प्रतिशत, नगर परिषद पिपलोदा में 89.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
Average Rating