Ratlam Udaipur murder connection
Ratlam Udaipur murder connection उदयपुर हत्या कनेक्शन रतलाम से जुडा पुलिस अलर्ट मांगा इस्तीफा
उदयपुर हत्या कनेक्शन रतलाम से जुडा रतलाम पुलिस अलर्ट शहर विधायक ने इस्तीफे की मांगा की है।
उदयपुर में पिछले दिनों हुई नृशंस हत्या की घोर निंदा करते हुए शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से ईस्तीके की मांग की है ओर घोर निंदा कि।
उदयपुर में हुई बर्बरता पूर्ण हत्या के मामले के बाद रतलाम जिला राजस्थान से सटा होने के कारण यहा चौकसी बढा दी है। ज्ञान हो कि पिछले दिनों राजस्थान में पकडाए आतंकी हमले के साजिशकर्ता के रतलाम कनेक्शन का मामला सामने आया था।
एनआईए रतलाम में Ratlam Udaipur murder connection
एनआईए रतलाम में आकर कई स्थानों पर दबीश के साथ कई चीजे उजागर हुइ थी जीसके तार भी रतलाम उदयपुर से जुडे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। और इससे जुडे कई लोग अभी फरार बताये गये है। एनआईए ने यह मामला जॉच में लिया था एवं एनआईए टीम रतलाम भी आई थी।
रतलाम पुलिस अलर्ट : #Ratlam #Udaipur #murder #connection
प्राप्त जानकारी अनुसार उदयपुर की घटना के बाद एक बार फिर रतलाम पुलिस अलर्ट हुई है और जॉच तेज हो गई है।
Average Rating