Ratlam To mahakaleshwar free tour
Ratlam To mahakaleshwar free tour
महाकालेश्वर निशुल्क यात्रा का दूसरा जत्था रतलाम से हुआ रवाना 1400 यात्री
सावन सोमवार में प्रकाश प्रभु राठौर द्वारा शहर वासियों को निशुल्क भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करवाए जा रहे हैं इस उपलक्ष में आज सुबह में लगभग 1400 यात्रियों का दूसरा जत्था रतलाम से महाकालेश्वर यात्रा के लिए रवाना हुआ
महाकाल के जयघोष करते हुए धर्मालु जनता एक नंबर से लेकर 13 नंबर तक की बसों में अपने अपने नियत स्थान पर बैठ गए और भगवान महाकालेश्वर के बम बम भोले के जय कारे लगाते रहे
प्रकाश प्रभु राठौर एवं उनकी धर्मपत्नी व परिवार सहित संतों का पूजन करते हुए एवं साथ ही शास्त्री नगर स्थित भगवान काशी विश्वनाथ भगवान के अभिषेक करने के उपरांत प्रकाश प्रभु परिवार के गुरुजनों के द्वारा एवं प्रकाश प्रभु परिवार द्वारा यात्रा को रतलाम से महाकालेश्वर उज्जैन के लिए रवाना किया
यात्रा का शुभारंभ
रतलाम के विभिन्न मार्गो से होते हुए शास्त्री नगर से शहर सराय, गौशाला रोड, बाजना बस स्टैंड, लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, हरमाला रोड, उकाला रोड होते हुए सालाखेड़ी शहर के बाहर यात्रियों का जत्था महाकालेश्वर दर्शन के लिए रवाना हो गया
Average Rating