Read Time:57 Second
Ratlam Surkhiya सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का रतलाम दौरा
सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का रतलाम दौरा
सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम
रतलाम 08 जून 2023/ मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया 9 जून को रतलाम आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री करोसिया 9 जून को दोपहर 12;00 रतलाम में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक लेंगेए वे दोपहर 2:30 बजे कलेक्टर कार्यालय रतलाम में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। श्री करोसिया इसी दिन रतलाम से इंदौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
Average Rating