रतलाम निगम चुनाव को लेकर खास रिपोर्ट
Ratlam special report, Ratlam Nagar Nigam chunav special report
रतलाम निगम चुनाव को लेकर खास रिपोर्ट
रतलाम निगम चुनाव में महापौर पद को लेकर खींचतान के बाद एवं कांग्रेस की उठापटक के बाद महापौर का प्रत्याशी तय किया गया।
भा.ज.पा एवं कांग्रेस ने अपने अपने महापौर उम्मिदवार के प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पुरे शहर में राजनीति की चर्चाओं का महोल निर्मित था।
अब जब कि दोनो ही पार्टियों ने अपने अपने उम्मिदवार को चुनावी रण में उतार दिया है Ratlam special report तब बाजी किसके हाथ होगी इसका भी चौराहो पर शाम ढलते ही चर्चाए शुरू हो जाती है दिनभर की सुनी सुनाई बातों को लेकर तो कही जनता की पीढा को लेकर हुइ बातचीत का निष्कर्ष निकालने मे जनता जुट जाती है।
Ratlam special report, Ratlam Nagar Nigam chunav special report, 49 Ward people in doubt
इससे राजनीति का महौल हो रहा निर्मित
खैर नाम वापसी की तारिख निकल जोन के पश्चात क्या स्थिति होगी पता चल जायेगा।
कांग्रेस भा.ज.पा. में तगडा है मुकाबला
पिछले चुनाव में हार जीत का अंतर मात्र 24000 वोटो का था जीसे कांग्रेस उम्मिदवार भरते नजर आ रहे है। इस मान से भारतीय जनता पार्टी का उम्मिदवार कमजोर साबित हो सकता है। मुकाबला अभी बाकी है।
राजनेताओं का भ्रम दूर करने के लिए अब जनता जागरूक हो चुकी है जनता को बेवकूफ समझने या नादान समझने की गलती जो करेंगा उसका खामियाजा उसको भुगतना होगा यह सत्य है।
चुनाव की वोटिंग में इस बार गलत कुछ नही होगा जो गलत करेंगा वो पहलवान का शिकार होगा यही कहा जा सकता है कि एक तरफ कुंआ तो एक तरफ खाई वाली स्थिति रतलाम निगम चुनाव को लेकर निर्मित हो रही है।
Average Rating