Ratlam Shahnaz Akhtar night शहनाज अख्तर को दोबारा देखना सुनना चाहती रतलामी जनता

0 0
Read Time:5 Minute, 34 Second

Ratlam Shahnaz Akhtar night

Ratlam Shahnaz Akhtar night शहनाज अख्तर को दोबारा देखना सुनना चाहती रतलामी जनता

Ratlam Shahnaz Akhtar night

Ratlam महाकाल लोक फ्रि यात्रा शहनाज अख्तर को दोबारा देखना सुनना चाहती रतलामी जनता

शहनाज अख्तर का जायघोष

रतलाम में भगवाफेम शहनाज अख्तर ने जोर शोर से हर हर महादवे हर हर महादेव जय श्री राम जय जय श्री राम का उदघोश किया वैसे ही रतलामी धर्मप्रेमी जनता सराबोर हो गई।

रात 1 बजे तक रतलाम की जनता शहनाज अख्तर के गाये भजनो से झूमती रही।

रतलाम जनता चाहती है कि शहनाज अख्तर एक बार फिर दोेबारा रतलाम आकर मधुर आवाज में जनता को भजनों की प्रस्तुती दे।

रतलाम में पहली बार भगवा रंग..फेम गायिका शहनाज अख्तर की शनिवार रात हुई भजन संध्या ने समा बांध दिया। मंच पर आते ही गायिका शहनाज अख्तर ने जय भवानी रतलामी, जय श्री राम, हर हर महादेव, जय श्री महाकाल का उद्गोश किया तो पूरा माहौल धर्ममय हो गया। हजारों की संख्या में उपस्थित शहरवासी बाबा महाकाल, माता रानी के भजनों पर झूम उठे।

Ratlam Shahnaz Akhtar night रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008 अखंड परम धाम आश्रम नागेश्वर रोड बदनावर धार मध्य प्रदेश हरिद्वार रहे। मंच पर स्थापित भगवान भोलेनाथ की मूर्ति पर स्वामी श्री विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008, गायिका शहनाज अख्तर एवं प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की।

Ratlam Shahnaz Akhtar night मुख्य रूप से रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, राजेश दवे, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, संजय दवे, बजरंग पुरोहित, आयोजक प्रकाश प्रभु राठौड़ ने स्वामी जी एवं गायिका शहनाज अख्तर का स्वागत किया। इस दौरान रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, बसंत पंड्या, कोमल धुर्वे, विजय सिंह चैहान, गायत्री परिवार के विवेक चैधरी, विकास शैवाल, जितेंद्र ठन्ना आदि बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। संचालन इंदौर से आए दिनेश दवे ने किया।

Ratlam Shahnaz Akhtar night शुरुआत में गणेश वंदना के बाद गायिका शहनाज अख्तर ने बाबा महाकाल के भजनों के साथ म्हारे अंगना पधारो महारानी, मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है३,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया३ये भगवा रंग ३आदि भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देकर ऐसा समा बांधा की मौजूद हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं युवा झूम उठे। रात 1 बजे तक चली भजन संध्या ने पूरा माहौल धर्ममय कर दिया। गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों के दौरान सनातन धर्म की जय का उद्गोष भी कराते हुए आयोजक प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार को धन्यवाद दिया कि आज में इनकी वजह से आप सब के बीच मे हूं। गायिका शहनाज अख्तर के साथ सिंगर मोहित यादव, ये भगवा रंग गाने के म्यूजिक डायरेक्टर प्रतीक श्रीवास्तव एवं टीम ने प्रस्तुति दी।

उज्जैन महाकाल लोक की यात्रा कराएंगे निशुल्क
Ratlam Shahnaz Akhtar night भजन संध्या के दौरान जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने घोषणा की आगामी सावन माह के प्रत्येक सावन सोमवार को उनके परिवार की तरफ से उज्जैन में बाबा महाकाल एवं महाकाल लोक के दर्शन शहरवासियों को निशुल्क कराएं जाएंगे। श्रद्धालुओं को उज्जैन ले जाने और वापस लाने से लेकर भोजन की व्यवस्था उनकी तरफ से रहेगी। जो भी श्रद्धालु जाना चाहेगा उन्हें अपना पूर्व पंजीयन कराना होगा। पंजीयन शास्त्री नगर फोरलेन मुख्य मार्ग स्थित प्रकाश प्रभु राठौड़ के कार्यालय पर श्रद्धालुजन करा सकेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment