Ratlam Sailana दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर का जुलूस
Ratlam Sailana दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर का जुलूस
अवैध वसुली करने वाले आरोपी सैलाना पुलिस की गिरफ्त में, आरोपीयों के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही’
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्दार्थ बहुगुणा (भापुसे) के मार्गदर्शन, में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील कुमार पाटीदार तथा एसडीओपी सैलाना, ईडला मौर्य के निर्देशन मे सैलाना पुलिस द्वारा अवैध वसुली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता मिली।
यह मामले है दर्ज दिनांक-11.5.2023 को फरियादी बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी बोदिना ने रिपोर्ट कि थी आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा का अवैध वसुली के लिये पैसे मांगनी करना व नही देने पर जान से मारने की धमकी देने पर भादवि की धाराओं में मामला पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया था।
Ratlam Sailana दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर का जुलूस
उसी प्रकार दिनांक 13.5.23 को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल चंडालिया द्वारा डरा धमकाकर अवैध पैसो की मांग करने की रिपोर्ट करने पर आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी ग्राम सकरावदा व उसके साथियो के विरुद्द अप.क्रं.122/2023 ध्धारा 384,386,387,507,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।
विवेचना के दौरान आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा व आरोपी लखन पिता रमेश धबाई निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय से वारंट प्राप्त करते हुए उक्त दोनो आरोपियो को निरुद्द मे लिया जाकर भेरुगढ जैल उज्जैन मे दाखिल किया गया।
Ratlam Sailana दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर का जुलूस
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम मे भेरुगढ भेजे गये आरोपी
1 दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर उम्र- 26 साल निवासी सकरावदा थाना सैलाना
2 आरोपी लखन पिता रमेश धबाई उम्र 32 साल निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना
अपराध मे गिरफ्तार आरोपी
1 विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 30 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना
पूर्व से यह मामले है दर्ज
1 दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर उम्र 26 साल निवासी सकरावदा थाना सैलाना के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास सहीत कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध है।
2 आरोपी लखन पिता रमेश धबाई उम्र 32 साल निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना के विरूद्ध मारपीट, अवेैध वसुली सहीत कुल 11 प्रकरण दर्ज है ।
#RatlamSailana दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर का जुलूस
गठीत टीम’ आरोपीयो की गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक मो.अय्युब खांन , उनि मनोज पाटीदार , उनि ध्यानसिह सोलकी , उनि लिलियन मालवीय ,सउनि मुकुटसिह यादव, प्र.आर. 573 दिनेश जाट, प्र.आर. 538 अनिल मर्सकोले, प्र.आर. 151 हेमंत जाट, आर. 668 मुकेश मेघवाल, आर. 980 सतीश परमार ,आर. नारायणसिह, की महत्वपुर्ण भूमिका रही
Ratlam Sailana दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर का जुलूस
Average Rating