Thetimesofcapital/17/04/2022/रतलाम रिंग रोड मामला सरकारी कमीयों से रूक रहा कार्य 10किमी देखे विडियों फोटो
रतलाम रिंग रोड मामला: रतलाम में बनने वाले रिंग रोड का कार्य होना शुरू ही हूआ था कि कई कमियों के कारण कार्य को बंद करना पड रहा है।
Ratlam Ring Road case, work stopped due to government shortcomings, see 10 km video photo
रतलाम के बंजली से प्रारम्भ हुए रिंग रोड जिसकी लम्बाई 10 मिलोमिटर बताई गई है। कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन शहर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा किया गया है।
रतलाम को रिंग रोड निर्माण से नई सौगात तो जरूर मिली किन्तु उसकी खामियों को कमियों को दूर करने का प्रयास नही किया गया।
रतलाम के बंजली जुलवानिया, वरोठ माताजी होते हुए यह रिंग रोड सालाखेडी के पास निकलेगा जीसकी कुल लम्बाई 10 किलोंमिटर बताई गई है। जीसका भुमी पुजन कर कार्य को प्रारम्भ किया गया है।
रतलाम रिंग रोड मामला पूर्व में यह कम्पनी ले चुकी के वर्क
उक्त रिंग रोड का कार्य पूर्व में इंदौर की एक बडी कम्पनी पीटी अग्रवाल द्वारा किया जाना तय किया गया था। किन्तु सरकारी कमियों खामियों के कारण उक्त पीटी अग्रवाल कम्पनी कार्य को बंद कर चली गयी।
वर्तमान में खीलचीपुर माचलपुर के रामप्रसाद राठौड कंस्ट्रक्शन कम्पनी माचलपुर जिला राजगढ म.प्र. के द्वारा उक्त रिंग रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
रिंग रोड का कार्य ठेकेदार द्वारा बडी तीव्रगती से किया जा रहा है किन्तु शासकीय परेशानी ओर स्थानीय स्तर पर भूमि अधिग्रहण से संबंधीत जो बाते है उनको लेकर परेशानीयों का सामना करना पड रहा है।
ठेकेदार रामप्रसाद राठौड द्वारा बताया कि जगह जगह काम रोका जा रहा है जुलवानिया डामर रोड के पास कुंआ खेत में फसल बोई हूइ है जहॉ पर कार्य को रोका गया है।
क्या कहॉ ठेकेदार ने क्यों रोकना पडा था कार्य देखे विडियों
यहॉ रोका गया कार्य रतलाम रिंग रोड मामला
किसानों को भूमिअधिग्रहण का मुआवजा सरकार द्वारा नही दिया गया है जिसके कारण कार्य को बीच में रोककर आगे का कार्य किया जा रहा है।
इसी प्रकार अन्य और भी स्थान चिंहित किये है जहॉ पर कार्य को रोका गया है एक स्थान पर कूंआ आ रहा है। यह भी बताया कि भूमि अधिग्रहण का बकाया है। जिससे कार्य को किसान नही करने दिया जा रहा है।
#रतलाम #रिंग #रोड #मामला : रतलाम रिंग रोड का मामला सरकारी कमियों से अटका, 10 किमी देखें वीडियो, फोटो
Average Rating